उत्तर प्रदेश फिरोजाबाद जसराना क्षेत्र राम भक्तों द्वारा बैंड बाजा के झूमते गाते नाचते निकाली भगवान श्री राम चन्द्र जी की भव्य शोभायात्रा। ( वरिष्ठ ब्यूरो प्रमुख सन्नेश कुमार गुप्ता की खास रिपोर्ट )

( वाइट अवनीश गुप्ता )
( जसराना क्षेत्र राम भक्तों द्वारा बैंड बाजा के झूमते गाते नाचते निकाली भगवान श्री राम चन्द्र जी की भव्य शोभायात्रा )
जिला फिरोजाबाद जसराना में आज राम भक्तों द्वारा एक श्री राम भगवान की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। श्री राम की यात्रा जसराना के मां कामाख्या मंदिर से प्रारंभ होकर जसराना के मुख्य मार्गो से होकर निकाली गई। भगवान श्री राम की इस भव्य शोभा यात्रा में हजारों की संख्या में राम भक्त मौजूद रहे। इस दौरान राम भक्त डोल बजाते ब भजन कीर्तन पर झूमते नजर आए।श्री राम की शोभा यात्रा जसराना कोतवाली पहुंचेते ही राममय हुआ थाना थाना प्रभारी ने किया राम भक्तो का फूल मालाओं से स्वागत । कोतवाली गूंजी श्री राम के जयकारों से थाना प्रभारी ने राम भक्तो का किया भव्य स्वागत ।

( वरिष्ठ ब्यूरो प्रमुख सन्नेश कुमार गुप्ता की खास रिपोर्ट )
 
					 
				 
					 
					