उत्तर प्रदेश औरया एक विचित्र पहल सेवा समिति द्वारा किया गया सराहनीय कार्य सर्दी के मौसम में ठंड से बचाव हेतु वृद्धजनों किए गए कंबल वितरिण। ( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )

( एक विचित्र पहल सेवा समिति द्वारा किया गया सराहनीय कार्य सर्दी के मौसम में ठंड से बचाव हेतु वृद्धजनों किए गए कंबल वितरिण )

उत्तर प्रदेश औरैया एक विचित्र पहल सेवा समिति रजि. औरैया द्वारा आज दिनांक 28 जनवरी 2024 दिन रविवार को प्रातः 10 बजे खुले आसमान के नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों, सफाई कर्मियों, वृद्धजनों, भूमिहीन, दिव्यांग व जरूरतमंद लोगों को कंबल भेंट किए गए तथा शहर के प्रमुख संकट मोचन मंदिर, पढ़ीन दरवाजा स्थित बड़ी माता मंदिर, शीतला माता मंदिर, फूलमती मंदिर, सत्तेश्वर मंदिर, भूतेश्वर मंदिर, होमगंज स्थित नरसिंह मंदिर, रूहाई मोहाल स्थित बालाजी मंदिर, खानपुर स्थित शिव शक्ति पीठ, महामाया मंगला काली मंदिर, देवकली मन्दिर, महावीर गंज स्थित बड़े हनुमान जी मंदिर, नरायनपुर स्थित काली माता मंदिर आदि मंदिरों के सेवादारों (पुजारियों) को समिति के सदस्यों द्वारा मंदिर पहुंचकर कंबल भेंट किये गए, मंदिर में मौजूद लोगों ने जनहित में सेवा कार्य की सराहना की, समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि वास्तविक जरूरतमंदों की सेवा के लिए समिति सदैव समर्पित भावना से कार्य कर रही है, कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बैंक से सेवानिवृत्त शेखर गुप्ता, सुनील अवस्थी, योगेश गुप्ता (बैंक वाले) संतोष कुशवाहा, रानू पोरवाल, हिमांशु दुबे, अखिलेश पोरवाल, पूर्व सभासद पंकज मिश्रा, कपिल गुप्ता,भाजपा नेता दीपक सोनी, आनन्द गुप्ता (डाबर) मनीष पुरवार (हीरु), लाल जी अग्रवाल, हरिश्चंद्र वर्मा आदि समिति के सदस्य मौजूद रहे।

( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!