उत्तर प्रदेश फिरोजाबाद जिलाधिकारी ने जिले में 2024 की बोर्ड की परिक्षा को सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत एम जी कालेज में की गई समीक्षा बैठक कर सम्बंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश। ( वरिष्ठ वीरो प्रमुख सन्नेश कुमार गुप्ता की खास रिपोर्ट )

( वाइट जिला फिरोजाबाद के जिलाधिकारी डॉक्टर उज्जवल कुमार सिंह )
( जिलाधिकारी ने जिले में 2024 की बोर्ड की परिक्षा को सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत एम जी कालेज में की गई समीक्षा बैठक कर सम्बंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश )
उत्तर प्रदेश फिरोजाबाद जिले में यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 को कराने के लिए सोमवार को नगर के महात्मा गांधी (एमजी) इंटर कॉलेज में बैठक हुई। डीएम डॉ उज्जवल कुमार ने परीक्षा संबंधित सभी तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि बोर्ड की गाइड लाइन के अनुसार जिले में परीक्षाएं कराई जाएंगी। केंद्रों पर नकल न हो, यदि कहीं ऐसा मामला सामने आता है तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। परीक्षा केंद्रों पर किसी भी प्रकार की व्यवस्था बिगड़ने पर सीधे केंद्र व्यवस्थापक दोषी होंगे।डीएम ने कहा कि यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटर की परीक्षाएं 22 फरवरी से आरंभ हो रही हैं। केंद्रों पर सभी व्यवस्थाओं को समय से पूरा कर लिया जाए। परीक्षा केंद्रों के प्रत्येक कक्ष को सीसीटीवी कैमरों से जोड़ा जाए, जिससे परीक्षार्थियों पर पूरी नजर रखी जाए। उन्होंने कहा कि बोर्ड से परीक्षा संबंधित जो गाइड लाइन आई हैं उसी के अनुसार परीक्षाओं को संपन्न कराया जाए। एसएसपी सौरभ दीक्षित ने कहा कि केंद्रों पर भारी पुलिस लगाया जाएगा। परीक्षार्थियों की सघन तलाशी स्टाफ द्वारा ली जाए। यदि कहीं पुलिस की जरूरत होगी तो वहां पूरी मदद होगी। डीआईओएस निशा अस्थाना ने बताया कि जिले कि पांचों तहसीलों में परीक्षा केंद्र बनाए हैं और इन पर दोनों कक्षाओं के परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा के बाद उत्तर पुस्तिकाओं को सुरक्षित तरीके से केंद्र पर भेजने की व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। केंद्रों पर पेयजल के साथ ही शौचालय की व्यवस्था भी बेहतर करने को कहा। बिजली के साथ ही जनरेटर और इनवर्टर की सुविधा भी रखने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
( वरिष्ठ वीरो प्रमुख सन्नेश कुमार गुप्ता की खास रिपोर्ट )