कानपुर एसटीएफ पुलिस द्वारा पुलिस भर्ती परीक्षा में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने वाले 02 अभियुक्तों को गिरफतार कर किया गया सलाखों के पीछे। ( शादाब अंसारी की खास रिपोर्ट )

( एसटीएफ पुलिस द्वारा पुलिस भर्ती परीक्षा में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने वाले 02 अभियुक्तों को गिरफतार कर किया गया सलाखों के पीछे )
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती में सेंध लगाने वाले दो युवकों को कानपुर एसटीएफ की टीम ने गिरफ्तार किया है जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है ।पूरा मामला कानपुर के हनुमंत बिहार थाने का है जहाँ शुक्रवार की रात फोन कॉल के माध्यम से दो युवक आपस मे पुलिस भर्ती में नौकरी लगवाने की बात कर रहे थे ।इस दौरान एसटीएफ को इस बात की भनक लग गई और एसटीएफ की टीम ने आनन फानन में मौके पर पहुचते हुए दबिश दी जहाँ से पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार किया ।पकड़े गए युवको में एक युवक का नाम नितिन सिंह खाड़ेपुर योगेंद्र बिहार का रहने वाला है जबकि दूसरा युवक सार्थक यादव जूही कला का बताया जा रहा है फिलहाल पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है |
( शादाब अंसारी की खास रिपोर्ट )