फिरोजाबाद थाना मक्खनपुर पुलिस व एसओजी टीम ने साल्वर गैंग का किया बड़ा खुलासा पुलिस यूपी पुलिस परिक्षा में फर्जी तरीके से परिक्षा दे रहे 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर किया गया सलाखों के पीछे।  (  वरिष्ठ व्यूरो प्रमुख सन्नेश कुमार गुप्ता की खास रिपोर्ट

( वाइट एसपी ग्रामीण रणविजय सिंह )

( थाना मक्खनपुर पुलिस व एसओजी टीम ने साल्वर गैंग का किया बड़ा खुलासा पुलिस यूपी पुलिस परिक्षा में फर्जी तरीके से  परिक्षा दे रहे 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर किया गया सलाखों के पीछे )

जनपद फिरोजाबाद के थाना मक्खनपुर एसओजी सिविल लाइन पुलिस टीम के द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भारती के लिए चल रही परीक्षा को लेकर साॅल्वर गैंग के चार लोगों को किया गिरफ्तार जिनके कब्जे से नो आधार कार्ड दो पैन कार्ड एक ड्राइविंग लाइसेंस एक वोटर कार्ड दो एटीएम कार्ड उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ एक आवेदन फार्म उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ दो मोबाइल तथा ₹25000 नगद किए गए बरामद गिरफ्तार किए हुए अभियुक्त ऑन के नाम इस प्रकार से हैं अंशुल कुमार पुत्र अवधेश कुमार निवासी गागई थाना मकनपुर जिला फिरोजाबाद अमित पुत्र राजकुमार उर्फ दरोगा राय निवासी अख्ता थाना बैरगनिया नया थाना सूफी जिला सीतामढ़ी बिहार शिवाजी यादव पुत्र राम नारायण यादव निवासी अख्ता थाना बैरगनिया नया थाना सूफी जिला सीतामढ़ी बिहार रवि पुत्र रामबली मोहतो निवासी मडिया थाना सुनवराशाह जिला सीतामढ़ी बिहार पकड़े गए चारों अभियुक्तों से अलग-अलग पूछताछ करते हुए बरामद प्रश्न पत्रों के बारे में पूछा गया तो पकड़े गए अमित वह शिवाजी तथा रवि ने बताया कि हम तीनों को दीपू यादव जो की कुतर्चित तरीके से परीक्षा में साॅल्वर बैठ कर परीक्षा करते हैं जिसे हम लोगों को बताया था विजय कुमार जो कि उत्तर प्रदेश का रहने वाला है वह परीक्षार्थी उपलब्ध कराता है तथा हम सभी मिलकर परीक्षार्थियों में असली परीक्षार्थियों की जगह उनके रुपए लेकर उनकी जगह दूसरी व्यक्ति असली परीक्षार्थी के नाम पता कि पुथर चित्र प्रश्न पत्र तैयार करके फोटो मिक्स करके लगाकर तथा एंगिप्ट छाप के प्रिंट की सिल्क लाइंस उंगली पहनकर परीक्षा करते हैं हम तीनों इस काम के लिए परीक्षार्थियों से 5 5 लाख रुपए वसूलते हैं इन चारों आरोपियों को विभिन्न धाराओं के अंतर्गत कानूनी कार्रवाई करते हुए भेजा गया जेल |

 (  वरिष्ठ व्यूरो प्रमुख सन्नेश कुमार गुप्ता की खास रिपोर्ट )

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!