उत्तर प्रदेश औरया जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक हाई स्कूल एंव इंटरमीडिएट परीक्षा सकुशल नकल विहीन संपन्न कराने हेतु एवं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत सम्बंधित अधिकारियों संग बैठक कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश। ( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )

( जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक हाई स्कूल एंव इंटरमीडिएट परीक्षा सकुशल नकल विहीन संपन्न कराने हेतु एवं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत सम्बंधित अधिकारियों संग बैठक कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश )
उत्तर प्रदेश औरैया हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा को जनपद में सकुशल शांतिपूर्ण एवं सुचिता पूर्ण व नकल विहीन संपन्न कराए जाने के संबंध में जिलाधिकारी नेहा प्रकाश व पुलिस अधीक्षक चारु निगम ने कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेटों, केंद्र व्यवस्थापकों एवं वाहृय केंद्र व्यवस्थापकों के साथ आयोजित बैठक में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उक्त द्वय अधिकारियों ने कहा कि परीक्षा में दी गई जिम्मेदारी को पूरी सजगता के साथ निभाते हुए अंजाम दे और आपसी समन्वय के साथ किसी आने वाली चुनौती को निष्पक्ष होकर निस्तारित करे जिससे परीक्षा की सुचिता सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा कि सभी लोग जिम्मेदार है इसमें किसी प्रकार की कोई शिथिलता और अनियमितता न हो इसलिए निर्धारित समय और व्यवस्थाओं सहित परीक्षा को सम्पन्न कराये।अपर जिलाधिकारी महेंद्र पाल सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश शासन की टॉप टेन पर यह बोर्ड परीक्षा है बोर्ड परीक्षा नकल बिहीन संपन्न कराना हम आप सभी का दायित्व है। उन्होंने स्टेटिक मजिस्ट्रेटों से कहा कि परीक्षा केंद्रों पर समय से पहुंचकर परीक्षा को सकुशल संपन्न कराये अगर कोई समस्या है तो एक दिन पूर्व ही अवगत कराये और परीक्षा के दौरान मुख्यालय पर ही रहे यह आप लोग सुनिश्चित करें, प्रत्येक दशा में हम लोगों को जनपद में बोर्ड परीक्षाएं नकल विहीन, सुचितापूर्ण संपन्न कराना है। उन्होंने सभी केंद्र व्यवस्थापकों से कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरा संचालित रहे एवं डीवीआर सही तरह से चले इसका आप विशेष ध्यान दें इसके अलावा शौचालय, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, फर्नीचर, बाउंड्री वॉल बैठने की समुचित व्यवस्था कराई जाए। सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों से कहा कि पूर्व में ही सभी परीक्षा केंद्रों का आप लोग भ्रमण अवश्य कर ले। परीक्षा केंद्र के एक किलोमीटर के अंतर्गत फोटोकॉपी मशीन संचालन भी प्रतिबंधित रहेगा एवं सुरक्षा कर्मियों के अलावा केंद्रों पर शस्त्र अंदर ले जाना वर्जित है, परीक्षा केंद्रों के अंदर मोबाइल फोन, कैलकुलेटर आदि कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पूर्णतया प्रतिबंधित है। उन्होंने कहा कि जो परीक्षा संपन्न कराने के लिए बोर्ड द्वारा निर्देश जारी किए गए हैं उसी के अनुसार परीक्षा को सकुशल संपन्न कराना है उन्होंने अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देश दिए कि परीक्षा के दौरान विद्युत आपूर्ति निर्वाध रूप से संचालित रहे इसकी व्यवस्था सुनिश्चित करें। जिला विद्यालय निरीक्षक एस पी यादव ने कहा कि पूर्व में भी आप लोगों द्वारा बोर्ड की परीक्षाएं संपन्न कराई गई है बोर्ड परीक्षाएं 22 फरवरी से 9 मार्च 2024 तक संपन्न कराई जाएगी। परीक्षाएं प्रथम पाली में प्रातः 8:30 बजे से 11:45 बजे तक एवं द्वितीय पाली में अपरान्ह 2 बजे से 5:15 बजे तक संपन्न कराई जाएगी। जनपद में कुल 73 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं हाई स्कूल में 22707 परीक्षार्थी एवं इंटरमीडिएट में 19758 परीक्षार्थी, कुल 42465 परीक्षार्थी शामिल होंगे। पांच सचल दल का गठन किया गया है इसके अलावा केंद्र व्यवस्थापक, वाहृय केंद्र व्यवस्थापक, सेक्टर जोनल व स्टेटिक मजिस्ट्रेट, फ्लाइंग स्क्वॉड भी लगाए गए हैं तथा जिले में कंट्रोल रूम की स्थापना ई-डिस्ट्रिक्ट लैब कार्यालय ककोर मुख्यालय में की गई है, जिसके प्रभारी अधिकारी जिला सेवायोजन अधिकारी आशीष शुभम चौधरी है, कंट्रोल रूम का नंबर- 73504134 है। बैठक में डिप्टी कलेक्टर निशांत तिवारी, प्रिंसिपल डायट सहित संबंधित अधिकारी एवं केंद्र व्यवस्थापक, वाहृय केंद्र व्यवस्थापक, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे।
( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )