झांसी थाना टहरौली क्षेत्र यूपी बोर्ड की परिक्षा में शरारती तत्वों ने पेपर लीक होने की फैलाई अफवाह मच गया हड़कंप आरोपी की तलाश मे जुटी पुलिस। ( सत्येंद्र सागर की खास रिपोर्ट झांसी )

( एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार )
( थाना टहरौली क्षेत्र यूपी बोर्ड की परिक्षा में शरारती तत्वों ने पेपर लीक होने की फैलाई अफवाह मच गया हड़कंप आरोपी की तलाश मे जुटी पुलिस )
झाँसी टहरौली थाना क्षेत्र के विद्यालय आलोक नायक इण्टर कॉलेज में माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश बोर्ड की परीक्षाएं विधिवत चल रही थी जिसमें प्रथम पाली का हाईस्कूल का पेपर संपन्न हुआ ही था की किसी शरारती तत्वों ने कक्षा 12 वीं का विषय हिंदी का दूसरी पाली का पेपर सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल होने की अफवाह फैला कर विद्यालय की छवि को भी खराब करने की कोशिश की है पेपर वायरल होने की जानकारी प्रशासन को जानकारी होने पर हड़कंप मच गया मौके पर अपर जिला अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक एसपी सिटी ज्ञानेन्द्र कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर जांच की गई जिसमें सब कुछ सही पाया गया एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया की शरारती तत्वों के खिलाफ टहरौली पुलिस ने उचित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है |