औरया जिलाधिकारी ने यूपी बोर्ड की हो रही परीक्षाओं का किया औचक निरीक्षण दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश। ( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )

( जिलाधिकारी ने यूपी बोर्ड की हो रही परीक्षाओं का किया औचक निरीक्षण दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश )

उत्तर प्रदेश औरैया जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने यूपी बोर्ड की प्रारंभ हुई परीक्षाओं की व्यवस्थाओं को जनता इण्टर कॉलेज ककोर बुजुर्ग में पहुंचकर देखा और वहां तैनात अधिकारियों /कर्मचारियों के संबंध में जानकारी करते हुए निर्देश दिए कि सभी संबंधित अपनी-अपनी ड्यूटी को समयबद्धता के साथ सजगता पूर्वक अंजाम दें। निरीक्षण के दौरान स्टेटिक मजिस्ट्रेट शैलेंद्र सिंह अवर अभियंता लोक निर्माण विभाग के अनुपस्थित पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की डीएम ने भ्रमण के दौरान कक्षाओं में पहुंचकर व्यवस्थाएं देखी साथ उपस्थित कक्ष निरीक्षकों आदि से जानकारी की और कहा कि किसी भी दशा में शासन की मंशानुरूप नकल विहीन परीक्षा कराना है इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। जिलाधिकारी ने सीसीटीवी कंट्रोल रूम की संचालन प्रक्रिया का भी अवलोकन किया। आपको बताते चलें कि जनपद की औरैया, अजीतमल एवं बिधूना तीनों तहसील क्षेत्र के कॉलेज में उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा का शुभारंभ विधिवत हो गया है। परीक्षाओं को नकल विहीन संपन्न करने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। जिसके चलते जिला अधिकारी एवं उड़नदस्ता क्षेत्र में भ्रमण कर जायजा लेते रहे।


 ( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!