उत्तर प्रदेश फतेहपुर थाना किशनपुर थाना क्षेत्र में शादी मे अड़चन आने पर प्रेमी/प्रेमिका ने खाया जहरीला पदार्थ प्रेमिका की हुई मौत प्रेमी अस्पताल में भर्ती। ( पंकज कुमार की खास रिपोर्ट फतेहपुर )

( अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा दी गयी बाइट )
( थाना किशनपुर थाना क्षेत्र में शादी मे अड़चन आने पर प्रेमी/प्रेमिका ने खाया जहरीला पदार्थ प्रेमिका की हुई मौत प्रेमी अस्पताल में भर्ती )
फतेहपुर किशनपुर स्वजातीय प्रेमी प्रेमिका शादी करना चाहते थे परंतु प्रेमिका के परिजनों ने शादी करने से इनकार किया तो दोनों ने गुरूवार देर शाम खेत में डाई पी लिया जिसके बाद अस्पताल ले जाते समय प्रेमिका की मौत हो गई और प्रेमी का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है किशनपुर थाना क्षेत्र के मझिगंवा गांव निवासी कामता प्रसाद (20) पुत्र रामस्वरूप के बहन की शादी क्षेत्र के ही बरगदहा डेरा नरौली मजरे गढा गांव में हुई थी कामता प्रसाद अधिकतर अपनी बहन सीमा और जीजा शंकर निषाद के घर आवागमन करता था जहां पड़ोस की लड़की ममता (16)पुत्री छेदीलाल से उसका प्रेम प्रसंग हो गया दोनों ने शादी करने की जिद ठानी तो लड़की के परिजनों ने उल्टा रिश्ता बता कर शादी करने से मना कर दिया जिससे नाराज दोनों प्रेमी जोड़ा ने साथ जीने साथ मरने की कसम खाकर गुरुवार शाम गांव किनारे अरहर के खेत में डाई पीकर आत्महत्या करने का प्रयास किया परंतु हालत बिगड़ने पर दोनों घर लौट आए जब परिजनों को मामले की जानकारी हुई तो आनन फानन दोनों को अस्पताल ले जा रहे थे जहां रास्ते में ही ममता की मौत हो गई और कामता प्रसाद को खागा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिसका इलाज चल रहा है हालांकि अब लड़की के परिजनों का आरोप है कि लड़का ने जबरदस्ती ममता को डाई पिलाई थी अब पूरे मामले में पुलिस गहनता से जांच कर रही है| थाना किशनपुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम बरगदहा का डेरा में जहरीले पदार्थ खाने की घटना व कृत कार्यवाही के संबंध में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा दी गयी बाइट।
 
					 
				 
					 
					