प्रयागराज प्राथमिक विद्यालय सुक्खू का पूरा के टिचरों की घिनौनी हरकतो की बच्चो ने खोली पोल मच गया हड़कंप वीडियो हुआ वायरल। ( ब्यूरो रिर्पोट अनंत पुरी की खास रिपोर्ट )

( प्राथमिक विद्यालय सुक्खू का पूरा के टिचरों की घिनौनी हरकतो की बच्चो ने खोली पोल मच गया हड़कंप वीडियो हुआ वायरल )
प्रयागराज जनपद के ब्लॉक कौंधियारा अंतर्गत पवंर ग्राम सभा के मजरा सुक्खू का पूरा के प्राथमिक विद्यालय की खुली पोल, बच्चों के द्वारा यह बताया गया कि हमारे स्कूल के प्रधानाध्यापक गणेश मंगल सिंह और हमारी मैडम अंजुला यह दोनों लोग हम बच्चों से शौचालय साफ करवाते हैँ तथा अंजुला मैम अपने बच्चें का गंदा पम्पर्स फेकवती है और बच्चे को खिलाने के लिए कहती रहती है! ऐसा ना करने पर हमको मारने पीटने को कहती है! बच्चों द्वारा यह उत्पीड़न की बातें जब अपने माता पिता से बताइ गयीं तो बच्चों के माता पिता सारी सच्चाई जानने के लिए विद्यालय पहुचे और प्रधानाध्यापक गणेश मंगल सिंह तथा अंजुला मैडम से बातचीत की तो वह सब अपनी गलतियों से मुकर गये और कहने लगे की आप लोग हम लोगो पर झूठे आरोप लगा रही हैं! जबकि विडियो में बच्चे साफ साफ सच्चाई बता रहे हैं और सबके सामने भी सच्चाई बता रहे हैँ !