लखनऊ गायत्रीपुरम लिटिल मिलेनियम स्कूल द्वारा कैंपस में वार्षिक स्पोर्ट्स डे कार्यक्रम का किया गया आयोजन। ( संध्या सिंह की खास रिपोर्ट )

( गायत्रीपुरम लिटिल मिलेनियम स्कूल द्वारा कैंपस में वार्षिक स्पोर्ट्स डे कार्यक्रम का किया गया आयोजन )

लखनऊ के गायत्रीपुरम, कुर्सी रोड स्थित लिटिल मिलेनियम स्कूल द्वारा कैंपस में वार्षिक स्पोर्ट्स डे का भव्य आयोजन कार्यक्रम किया गया। जहा बच्चों और उनके अभिभावकों ने ग्रासहोपर रेस, बॉल रेस, लेमन रेस, पेंग्विन रेस, टग ऑफ वार आदि खेलों में उत्साह के साथ भाग लिया वहीं गायन और नृत्य में भी अपनी प्रतिभा बिखेरी।निदेशक डॉ तूलिका सामंत द्वारा स्कूल में दी जा रही उच्चतम,आए हुए सभी सम्मानित लोगों का दिल जीता गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए सभी अभिभावकों ने स्कूल की उन्मुक्त प्रशंसा की। अंत में मुख्य अतिथि डॉ विजयलक्ष्मी सेनी महानिदेशक (स्वास्थ्य) द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया। बच्चों के चेहरों पर दिखी मुस्कान,इस अवसर पर एलएम स्टेट हेड हिमांशु, निविता विजय,डॉ सरोज,साक्षी,सरोजा सुकांत, पारुल,आयुषी,श्रावंतिका,ताशी, अनसिल,शशि,
कविता महेश आदि उपस्थित रहे।

( संध्या सिंह की खास रिपोर्ट )

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!