मथुरा भगवान श्री बलराम की 5,000 वर्ष पुरानी परम्परा में देवर भाभी के रूप में कृष्ण बलराम के निकले दो झंडे को लूटने के गोपिकाओं ने गोप के कपड़े फाड़ कर हुरंगा पर कोड़े श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब। ( राजकुमार की खास रिपोर्ट )

( भगवान श्री बलराम की 5,000 वर्ष पुरानी परम्परा में देवर भाभी के रूप में कृष्ण बलराम के निकले दो झंडे को लूटने के गोपिकाओं ने गोप के कपड़े फाड़ कर हुरंगा पर कोड़े श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब )

मथुरा बलदेव  श्री कृष्ण के बड़े भाई दाऊजी महाराज के मंदिर प्रांगण में मंगलवार को आयोजन किया गया। लाखों की संख्या में श्रद्धालु हुरंगा का आनंद लेने पहुंचे मंदिर प्रांगण डोला के साथ हुरंगा आरंभ हुआ| जहां गोपीकाओं ने गोप के कपड़े फाड़ कर कोड़े बना कर गोप हुरियारों पर बरसाए और रसिया गीतों पर हुरंगा का आनंद लिया श्रद्धालुओं ने फूलों की बारिश खूब हुरंगा का आनंद लिया बलदेव हुरंगा देखने के लिए देश विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का रैला उमड़ा| बलदेव चेयर मैन का चुनाव लड़ चुके मेरुकांत पांडे ने बताया कि पूरे ब्रज में होली होती है और दाऊजी में हुरंगा और बताया कि दाऊजी हुरंगा पिछले करीब 5000 वर्षों से मनाया जा रहा है यहां देवर – भाभी की होली देखने को मिलती है| दाऊजी हुरंगा के मंदिर प्रांगण में 10 मन टेसू के फूल, 24 मन केसरिया रंग व चदन, 42 मन अबीर-गुलाल, 20 मन गुलाब व विभिन्न फूलों का प्रयोग किया गया|6 मन भुड़भुड़,4 मन फिटकरी, 5 मन चूना के प्रयोग किया गया। वहीं टेशू के रंग में केसर, चूना, फिटकरी मिलाकर प्राकृतिक रूप से रंग तैयार किया गया। गुलालों को मशीनों में भरकर उड़ाया गया। दर्जनों पानी व रंगों के फव्वारे लगाए गए। दाऊजी हुरंगा में जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे,एसपी देहात त्रिगुण बिसेन,एसपी ट्रैफिक देवेश कुमार शर्मा, सी ओ भूषण वर्मा के आलावा एसडीएम दीपिका मेहर,तहसील दार सुशील कुमार गुप्ता राजस्व टीम के साथ व्यवस्था में जुटे रहे| हुरंगा के अंत में मंदिर रिसीवर आरके पांडे ने हुरंगा के व्यवस्था पकों को साधुवाद किया|

 ( राजकुमार की खास रिपोर्ट )

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!