फिरोजाबाद थाना टूंडला क्षेत्र माता सीयर देवी मंदिर में मेले का किया गया आयोजन दर्शन को श्रद्धालुओं काउमड़ा जनसैलाब। (  वरिष्ठ व्यूरो प्रमुख सन्नेश कुमार गुप्ता की खास रिपोर्ट )

( वाइट विपिन कुमार वर्मा )

( वाइट एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्र )

 ( थाना टूंडला क्षेत्र माता सीयर देवी मंदिर में मेले का किया गया आयोजन दर्शन को श्रद्धालुओं काउमड़ा जनसैलाब )

उत्तर प्रदेश जनपद फिरोजाबाद टूंडला के थाना नगला सिंघी क्षेत्र के कोट कसौंदी स्थित माता सीयर देवी मंदिर पर लगा मेला मेले में लोगों की उमड़ी भीड़ सुबह से ही देवी के दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालु श्रद्धालुओं का रैला आना शुरू हो गया था। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रेलिंग लगाई गई थी, कई थानों का फोर्स लगाया गया था। शाम तक देवी के मंदिर पर पैर रखने तक को जगह नहीं मिली। दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं को धक्का-मुक्की करनी पड़ी। आयोजकों द्वारा भीड़भाड़ को देखते हुए बेरीकेडिंग लगाई गई थी। बच्चे, युवा, बुजुर्ग और महिलाएं भी इस मेले में देवी के दर्शनों को पहुंचे। मेले में झूलों के अलावा विभिन्न प्रकार की दुकानें लगाई गई थीं। छोटे बच्चों को लेकर मेला देखने पहुंची महिलाओं के बच्चे बिछड़ गए। आयोजक कमेटी द्वारा लगातार अनाउंस कराया जा रहा था। सुरक्षा को लेकर एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा, सीओ अनिवेश कुमार थाना अध्यक्ष नगला सिंघी टूंडला चौकी प्रभारी अल्बीना खानपुलिस बल मोजूद रहा ।


(  वरिष्ठ व्यूरो प्रमुख सन्नेश कुमार गुप्ता की खास रिपोर्ट )

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!