फिरोजाबाद लेबर कालोनी में आगामी 10 अप्रैल को होने वाले झूलेलाल जन्मोत्सव महोत्सव पर महोत्सव सेवा समिति द्वारा बैठक कर दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश।  ( वरिष्ट व्यूरो प्रमुख सन्नेश कुमार गुप्ता की खास रिपोर्ट )

( वाइट झूलेलाल भक्त )

( लेबर कालोनी में आगामी 10 अप्रैल को होने वाले झूलेलाल जन्मोत्सव महोत्सव पर महोत्सव सेवा समिति द्वारा बैठक कर दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश )

उत्तर प्रदेश जिला फिरोजाबाद में झूलेलाल जन्मोत्सव चेटी चंड महोत्सव समिति द्वारा एक प्रेस वार्ता का आयोजन लेबर कॉलोनी स्थित झूलेलाल मंदिर पर किया गया। वार्ता में समिति अध्यक्ष विजय भागवानी, संरक्षक विनोद कृपलानी ने संयुक्त रूप से बताया कि भगवान झूलेलाल जी का जन्मोत्सव 10 अप्रैल को हर वर्ष की बात आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर एक प्रभात रैली निकाली जाएगी जो प्रातः 7 बजे राधा कृष्ण मंदिर सदर बाजार से प्रारंभ होकर लेबर कॉलोनी झूलेलाल मंदिर के लिए प्रस्थान करेगी। 10 अप्रैल को प्रातः 8:00 बजे महा आरती, दोपहर 1 बजे प्रसाद वितरण, सांय 5 बजे बहराडा साहिब ज्योति पूजन, सांय 6:30 बजे मुख्य अतिथि एवं पदाधिकारी सम्मान सम्मान, सांय 6:30 बजे शोभायात्रा प्रारंभ, रात 8 बजे रंगारंग धार्मिक संस्कृति कार्यक्रम एवं रात्रि 9:00 बजे भंडारा एवं प्रसाद वितरण का कार्यक्रम किया जाएगा। कार्यक्रम स्थल झूलेलाल मंदिर चौक लेबर कॉलोनी होगा।

 

 ( वरिष्ट व्यूरो प्रमुख सन्नेश कुमार गुप्ता की खास रिपोर्ट )

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!