फिरोजाबाद नगर टूंडला क्षेत्र में चैत्र नवरात्रि के पावन पर्व पहले दिन से माता रानी के दरवार श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब प्रशासन कीCCTV कैमरे द्वारा चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर ।  (  वरिष्ठ व्यूरो प्रमुख सन्नेश कुमार गुप्ता की खास रिपोर्ट )

( वाइट माता रानी के भक्त )

( नगर टूंडला क्षेत्र में चैत्र नवरात्रि के पावन पर्व पहले दिन से माता रानी के दरवार श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब प्रशासन कीCCTV कैमरे द्वारा चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर )

उत्तर प्रदेश जिला फिरोजाबाद चैत्र नवमी दुर्गा पूजा महोत्सव को लेकर माता रानी के भक्तों में बड़ा ही जुनून और जोश देखने को मिला प्रथम दिन ही माता रानी के दरबार में भक्तों का उमड पड़ा जन सैलाब मंदिरों में लगी लंबी करें भक्तजन माता रानी के दरबारों में परिक्रमा लगाकर मांग रहे हैं मन्नत चढ़ा रहे हैं ध्वजा नारियल नेजा इस पावन में शुभ अवसर पर माता रानी के दरबारों में कुछ भक्त अपने कदमों को ना रोक सके जमकर फिरके नाच गाए माता रानी के भक्त माता रानी के दरबार में बढ़ाई हर्ष उल्लास गाजे बाजे के साथ पहुंच रहे हैं ।

 (  वरिष्ठ व्यूरो प्रमुख सन्नेश कुमार गुप्ता की खास रिपोर्ट )

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!