उत्तर प्रदेश आरक्षी भर्ती परीक्षा 2023 का पेपर लीक कराने वाले मास्टरमाइंड मुख्य षड्यंत्रकारी रवि अत्री को Stf ने किया गिरफ्तार । ( धन्नजय सिंह की खास रिपोर्ट )

( यूपी Stf को मिली बड़ी सफलता आरक्षी भर्ती परीक्षा 2023 का पेपर लीक कराने वाले मास्टरमाइंड मुख्य षड्यंत्रकारी रवि अत्री को Stf ने किया गिरफ्तार )
Stf ने टी०सी०आई० एक्सप्रेस ट्रांसपोर्ट कंपनी अहमदाबाद में सेंध लगाकर उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा 2023 का पेपर लीक कराने वाला मुख्य षड्यंत्रकारी रवि अत्री को किया गिरफ्तार । पकड़ा गया अभियुक्त रवि अत्रि थाना जेवर जनपद गौतमबुध नगर का रहने वाला है अभी दिल्ली में रह रहा था । एसटीएफ ने अभियुक्त रवि अत्री को खुर्जा बस स्टैंड के पास जेवर थाना जेवर जनपद गौतम बुद्ध नगर से किया गिरफ्तार । UP पुलिस का पेपर आउट करने वाले गैंग का एक और मुख्य व्यक्ति रवि अत्री गिरफ्तार। ये पूरा गैंग अहमदाबाद की ट्रांसपोर्ट कंपनी में गया, जहां पेपर रखे हुए थे। वहां कर्मचारियों को पैसा देकर ट्रंक खोला, पेपर निकाले और वायरल कर दिए। इस केस में ये 12वीं गिरफ्तारी है।
( धन्नजय सिंह की खास रिपोर्ट )