सीतापुर थाना कमलापुर क्षेत्र में विगत दिनों रेलवे ट्रैक पर मिले शव का पुलिस ने किया बड़ा खुलासा सर्विलांस टीम/ स्वाट टीम व कमलापुर पुलिस द्वारा चेकिंग/ दबिश के दौरान लाठी डंडे व ठेलिया बरामद कर 03 अभियुक्तों को गिरफतार कर किया गया सलाखों के पीछे। ( संध्या सिंह की खास रिपोर्ट )

( थाना कमलापुर क्षेत्र में विगत दिनों रेलवे ट्रैक पर मिले शव का पुलिस ने किया बड़ा खुलासा सर्विलांस टीम/ स्वाट टीम व कमलापुर पुलिस द्वारा चेकिंग/ दबिश के दौरान लाठी डंडे व ठेलिया बरामद कर 03 अभियुक्तों को गिरफतार कर किया गया सलाखों के पीछे )
सीतापुर सर्विलांस और स्वाट पुलिस टीम ने किया खुलासा कमलापुर थाना क्षेत्र पुरानी रंजिश के चलते लाठी से पीट पीटकर की थी हत्या । पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर किया खुलासा । बीते 31 मार्च को रेलवे ट्रैक पर मिला था युवक का शव । हत्याकर शव को रेलवे ट्रैक पर ठेलिया से ले जाकर फेंका शव ।
( संध्या सिंह की खास रिपोर्ट )