कानपुर इतिहास में पहली बार नही हुई सड़कों पर नमाज ड्रोन की की पैनी नजर में सम्पन्न हुई ईद की नमाज । ( शादाब अंसारी की खास रिपोर्ट )

( कानपुर इतिहास में पहली बार नही हुई सड़कों पर नमाज ड्रोन की की पैनी नजर में सम्पन्न हुई ईद की नमाज )
उत्तर प्रदेश कानपुर पुलिस है जो की होली हो, ईद ,दिवाली, हो या रक्षाबंधन 24 * 7 रहती हैं तत्पर शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार को सकुशल निपटाने के लिए इतिहास में पहली बार नहीं हुई सड़को पर कही भी नमाज। पुलिस ने शहर काजी और मौलानाओं के साथ की थी कई चरणों में ईद की नमाज के लिए मीटिंग। आज बड़ी ईदगाह में दो चरणों में हुई ईद की नमाज। बड़ी ईदगाह पर पुलिस आयुक्त अपर पुलिस आयुक्त समेत सभी पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी रहे मौजूद।। ड्रोन की मदद से पुलिस ने सभी मस्जिदों पर ईदगाह पर की थी निगहबानी।