सहारनपुर थाना सदर पुलिस द्वारा चेकिंग/ दबिश के दौरान 01 वांछित अभियुक्त को गिरफतार कर किया गया सलाखों के पीछे। ( कमल कश्यप की खास रिपोर्ट )

( थाना सदर पुलिस द्वारा चेकिंग/ दबिश के दौरान 01 वांछित अभियुक्त को गिरफतार कर किया गया सलाखों के पीछे )

सहारनपुर थाना सदर बाजार प्रभारी संतोष कुमार त्यागी की पुलिस टीम ने पकड़ा नमन को गोली से उड़ानें वाला पठानपुरा निवासी नमन को गोली मारकर मोंत के घाट उतारने वाला कांशीराम बस अड्डे से गिरफ्तार। पिछले मार्च के आखिर में पठानपुरा में रंजिशवश यही के निवासी नमन को गोली मारकर मोंत के घाट उतारने वाले को आज थाना सदर बाजार प्रभारी संतोष कुमार त्यागी की पुलिस टीम ने देहली रोड स्थित कांशीराम कालोनी बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया है।जिसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त देशी तमंचा व कारतूस भी ढमोला नदी से बरामद कर लिया है।जिसका खुलासा आज एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक द्वारा पत्रकारों के समक्ष किया गया।आपको बता दें,कि रामनगर पठानपुरा स्थित दुर्गा मन्दिर वाली गली निवासी सतीश कुमार ने 31 मार्च 2024 को थाना सदर पहुंचकर अपने पुत्र नमन की हत्या का एक मुकदमा थाना सदर बाजार में लिखाते हुए यही के निवासी सचिन उर्फ छोटू पर हत्या का आरोप लगाया था,अभियुक्त सचिन नमन को गोली से उड़ानें के बाद हरिद्वार भाग गया था,जिसकी तलाश में पुलिस की दबिशे भी लगातार जारी थी।आज थाना सदर बाजार प्रभारी संतोष कुमार त्यागी को सूचना मिली,कि हत्यारा सचिन उर्फ छोटू पुत्र सुरेन्द्र निवासी रामनगर पठानपुरा सहारनपुर अपने वकील से मिलकर शहर से भागने की फिराक में है,कि उसी समय इंस्पेक्टर संतोष कुमार त्यागी ने एक पुलिस टीम को नमन के पिछे लगा दिया,जिसे देहली रोड स्थित कांशीराम बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया।पकड़े गए हत्यारे सचिन की निशानदेही पर वह देशी तमंचा एवम कारतूस भी बरामद कर लिया गया,जिससे नमन को गोली से उड़ाया गया था।पकड़े गए सचिन ने बताया,कि नमन व उसके कुछ दोस्त लगभग छह माह पहले मेरी महिला मित्र को लेकर मुझ पर छिटांकशी करते थे तथा मेरे साथ मार-पिटाई भी की गई थी,इसी रंजिशवश मुझे नमन को मोंत के घाट उतारना पड़ा।इस हत्याभियुक्त की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में इंस्पेक्टर संतोष कुमार त्यागी के अलावा उपनिरीक्षक धीरज सिंह,हेड कांस्टेबल नरेश व कांस्टेबल विनय शामिल रहे।जिसका खुलासा आज एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक द्वारा पत्रकारों से एक वार्ता के दौरान भी किया गया।

( कमल कश्यप की खास रिपोर्ट )

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!