उत्तर प्रदेश कानपुर थाना पनकी क्षेत्र में नमाज मित्रो को बधाई देने के लिए बैनर लगाकर बैठे पूर्व सपा प्रत्याशी सम्राट विकास को पुलिस ने हटवाए बैनर आचार संहिता का उलंघन करने पर मुकदमा हुआ पंजिकृत। ( शादाब अंसारी की खास रिपोर्ट )

( थाना पनकी क्षेत्र में नमाज मित्रो को बधाई देने के लिए बैनर लगाकर बैठे पूर्व सपा प्रत्याशी सम्राट विकास को पुलिस ने हटवाए बैनर आचार संहिता का उलंघन करने पर मुकदमा हुआ पंजिकृत )

उत्तर प्रदेश कानपुर थाना पनकी क्षेत्र अर्मापुर पर सम्राट विकास के खिलाफ दर्ज हो रहा है मुकदमा ।अर्मापुर ईदगाह मे सम्राट विकास (पूर्व सपा प्रत्याशी विधानसभा गोविन्दनगर) द्वारा किया गया आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन । बैनर लगाकर बैठे थे नेताजी । पुलिस ने हटवाया बैनर तो इससे चिढ़कर पुलिस से करने लगे अनावश्यक बहस ।  अनावश्यक कर रहे थे पुलिस के काम में हस्तक्षेप , नमाजियों को गलत जगह बैठकर नमाज पढ़ने की सलाह देना पड़ा नेताजी पर भारी । पुलिस सवेरे से कर रही है ड्यूटी ताकि नमाजियों को कोई दिक्कत ना हो । नमाज पढ़ने आए लोगों ने की पुलिस की तारीफ और सम्राट विकास को कोसा कि यह हमारा त्यौहार खराब करने आ गए हैं सम्राट विकास को पुलिस ने लिया हिरासत में।

( शादाब अंसारी की खास रिपोर्ट )

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!