फिरोजाबाद थाना दक्षिण क्षेत्र में दिल को दहलाने वाली बड़ी खबर प्यार में मिला धोखा तो प्रेमिका ने खुद को किया आग के हवाले गम्भीर रूप झुलसी मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच में जुटी। ( वरिष्ठ व्यूरो पप्रमुख सन्नेश कुमार गुप्ता की खास रिपोर्ट )

( वाइट एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्र )
( थाना दक्षिण क्षेत्र में प्यार में मिला धोखा तो प्रेमिका ने खुद को किया आग के हवाले गम्भीर रूप झुलसी मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच में जुटी )
उत्तर प्रदेश जिला फिरोजाबाद ड्रामा सेंटर फिरोजाबाद में उसे समय अपराध अपनी मच गई जब प्रेमी के द्वारा प्रेम कैसे की गई बेवफाई को बर्दाश्त ना कर पाई प्रेमिका ने खुद को लगाई आग । बुरी तरह से झुलसी एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्र के द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया थाना उत्तर क्षेत्र के अंतर्गत नई बस्ती निवासी एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी के द्वारा की बेवफाई को लेकर खुद को लगा लिया । जिससे प्रेम का बुरी तरह झुलसगई जिसको आनंद फानन में प्रेमिका को प्रेमिका के परिजनों के द्वारा ड्रामा सेंटर फिरोजाबाद में कराया गया भर्ती । बताया जाता है कि प्रेमी ने प्रेमिका के साथ कसमे वादे भी खाए थे उसके बावजूद भी दूसरी युवक्ति से रचाली शादी । जबकि एक महापूर्व ही प्रेमी ने दूसरी युवक्तही से शादी कर ली थी प्रेमी युवक के घर आज पहुंची प्रेम का जिसके बाद जमकर हुआ बवाल । दूसरी तरफ प्रेम का के परिजनों के द्वारा आरोप लगाते हुए बताया है कि प्रेमिका गंभीर रूप से आग से झुलसगई है प्रेमिका के परिजनों का सही मायने में कहना यह है कि युवक ने अपने घर बुलाकर युवती को किया है आग के हवाले आरोपी पक्ष के अनुसार युवती ने खुद लगाई आग पुलिस मामले को बता रही है संदिग्ध पूरे मामले की जांच में छुट्टी है पुलिस 8 वर्ष से चल रहा था युवक्ति का प्रेम प्रसंग ।
( वरिष्ठ व्यूरो पप्रमुख सन्नेश कुमार गुप्ता की खास रिपोर्ट )