जौनपुर जलालपुर पुलिस द्वारा वाराणसी लखनऊ हाईवे पर लगभग 02 करोड़ की सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे में चला बाबा का बुल्डोजर कराया गया मुक्त। ( विशाल सोनकर की खास रिपोर्ट )
जौनपुर में एक बार फिर गरजा बाबा का बुलडोजर डीएम के आदेश पर एसडीएम केराकत सुनील कुमार भारती अपने राजस्व टीम के साथ और जलालपुर पुलिस टीम के साथ अवैद्य अतिक्रमण पर चला बाबा का बुलडोजर । वाराणसी हाइवे के किनारे करोड़ों रुपए की सरकारी जमीन को कराया गया कब्जा मुक्त । पीले पंजे ने केराकत तहसील के ग्राम सभा लहंगपुर हाइवे के किनारे बेस कीमती जमीन को कराया कब्जा मुक्त ।
( विशाल सोनकर की खास रिपोर्ट )