फिरोजाबाद मुख्यालय दबरई नामांकन कराने पहुंचे आखिरी दिन बसपा प्रत्याशी चौधरी बसीर किया नामांकन। ( वरिष्ठ व्यूरो प्रमुख सन्नेश कुमार गुप्ता की खास रिपोर्ट )

( मुख्यालय दबरई नामांकन कराने पहुंचे आखिरी दिन बसपा प्रत्याशी चौधरी बसीर किया नामांकन )
उत्तर प्रदेश जिला फिरोजाबाद नामांकन के आखिरी दिन बसपा प्रत्याशी लोक चुनाव को लेकर बशीर खान ने किया अपना नामांकन एक तरफ देखा जाए तो बसपा पार्टी के द्वारा प्रत्याशी में फेर बदल किया गया है बसपा पार्टी के जनपद फिरोजाबाद से प्रत्याशी चौधरी बशीर खान ने अपना नामांकन करने के बाद मीडिया से हुए रूबरू जानकारी देते हुए बताया फिरोजाबाद की जनता के द्वारा कई बार कई सांसदों को परखा गया है देखा गया है तो इसलिए यहां पर बदलाव होना जरूरी है एक बार मुझे भी देखे मेरे कार्य को देखें मैं बगैर किसी भेदभाव के फिरोजाबाद की जनता के लिए कार्य करना चाहता हूं अपने जिम्मेवारियों को निभाना चाहता हूं आज के नामांकन में पुलिस प्रशासन की कड़ी व्यवस्था नजर आई चप्पा चप्पा पर नजर आया शासन प्रशासन वाइट बसपा प्रत्याशी चौधरी बशीर
( वरिष्ठ व्यूरो प्रमुख सन्नेश कुमार गुप्ता की खास रिपोर्ट )