लखनऊ बसपा सुप्रीमो ने वाराणसी और फिरोजाबाद से बदलें उम्मीदवार जारी की नई उम्मीदवारों की लिस्ट देखें नाम। ( धन्नजय सिंह की खास रिपोर्ट )

 

( बसपा सुप्रीमो ने वाराणसी और फिरोजाबाद से बदलें उम्मीदवार जारी की नई उम्मीदवारों की लिस्ट देखें नाम )

लखनऊ लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान शुक्रवार को संपन्न हो गया है।इस बीच बहुजन समाज पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की छठवीं लिस्ट जारी की है।बसपा ने इस बार 11 उम्मीदवारों का नाम घोषित किया है।बसपा ने वाराणसी और फिरोजाबाद के उम्मीदवारों को बदल दिया है।

इन उम्मीदवारों के घोषित हुए नाम

बसपा की इस लिस्ट में हरदोई से भीमराव अम्बेडकर,संतकबीरनगर से मोहम्मद आलम,फतेहपुर से मनीष सिंह सचान,सीतापुर से महेंद्र सिंह यादव,महराजगंज से मोहम्मद मौसमे आलम,मिश्रिख से बीआर अहिरवार, मछलीशहर से कृपाशंकर सरोज,भदोही से अतहर अंसारी और फूलपुर से जगन्नाथ पाल को उम्मीदवार बनाया गया है।

वाराणसी और फिरोजाबाद के बदले गए उम्मीदवार

फिरोजाबाद लोकसभा से बसपा ने उम्मीदवार बदल दिया है। बसपा ने यहां से अब चौधरी बशीर को उम्मीदवार बनाया है। बसपा ने वाराणसी से प्रत्याशी बदल दिया है।बसपा ने वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ सैय्यद नेयाज अली (मंजू भाई) को उम्मीदवार बनाया है।इससे पहले वाराणसी से अतहर जमाल लारी को उम्मीदवार बनाया था।

( धन्नजय सिंह की खास रिपोर्ट )

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!