फिरोजाबाद मे महावीर जयंती के शुभ अवसर पर भगवान महावीर की बड़े धूमधाम से निकली रथयात्रा श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब। ( वरिष्ठ व्यूरो प्रमुख सन्नेश कुमार गुप्ता की खास रिपोर्ट )

( वाइट जैन समाज से जुड़े हुए युवक )
( फिरोजाबाद मे महावीर जयंती के शुभ अवसर पर भगवान महावीर की बड़े धूमधाम से निकली रथयात्रा श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब )
उत्तर प्रदेश जिला फिरोजाबाद नगर में महावीर जयंती के अवसर पर नगर में भगवान महावीर की रथ यात्रा बड़े धूमधाम के साथ एवं बैंड बाजा के साथ निकाली गई रथयात्रा । जिसमें सैकड़ो की संख्या में जैन समाज के महिला पुरुष एवं बच्चों ने भाग लिया इस दौरान रथ यात्रा पंचायती पोरवाल जैन मंदिर से प्रारंभ हुई जो दीपा चौराहा बलदेव रोड थाना टूंडला जीजीआईसी सब्जी मंडी नगला राधेलाल सुभाष चौराहा होते हुए एटा रोड जैन मंदिर पहुंची जहां सोया रथ यात्रा का हुआ समापन । इस दौरान रथ यात्रा का जैन समाज के लोगों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया वही साउंड की धुन पर नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा नृत्य करते हुए दिखाई दिए रथ यात्रा के साथ आधा दर्जन झांकियां शामिल रही इस दौरान पुलिस जगह-जगह तैनात रही इस मौके पर प्रेमपाल सिंह धनगर विधायक जिला अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह भंवर सिंह ठेकेदार सचिन सचिन कुमार जैन संयोजक हरीश चौधरी नगर अध्यक्ष दिनेश गुप्ता वृंदावन लाल गुप्ता सतवीर यादव अग्रज जैन सोनल जैन साहू प्रदीप जैन नीरज जैन अनिल जैन पंकज जैन पिंकी जैन सुनीता जैन शिल्पी जैन कीर्ति जैन अनीता जैन शिवानी जैन अंकित जैन मोनिका जैन सुमित्रा जैन ।
( वरिष्ठ व्यूरो प्रमुख सन्नेश कुमार गुप्ता की खास रिपोर्ट )