औरया थाना बिधूना पुलिस टीम द्वारा चेकिंग/दबिश के दौरान 01 अल्टो कार,02 अवैध असलहा व कारतूस बरामद कर 03 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार। ( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )

( थाना बिधूना पुलिस टीम द्वारा चेकिंग/दबिश के दौरान 01 अल्टो कार,02 अवैध असलहा व कारतूस बरामद कर 03 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार )

उत्तर प्रदेश औरैया अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन,कानपुर एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक  जनपद औरैया के द्वारा जनपद में हो रही चोरी, टप्पेबाजी के घटनाओं के दृष्टिगत अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक जनपद औरैया के निर्देशन में श्रीमान क्षेत्राधिकारी बिधूना के कुशल पर्यवेक्षण में व प्र0नि0 बिधूना श्रीकेश भारती के नेतृत्व में उ0नि0 विनोद कुमार द्वारा मय हमराहियान हे0कां0 135 सिद्धार्थ शुक्ला, का0 863 अनिल जुरैल व का0 864 रवि कुमार मय सेकण्ड मोबाइल गाडी नं0 UP G 0165 मय चालक का0 1239 जय प्रकाश के थाना हाजा से रवाना होकर विनावर देखभाल क्षेत्र रोकथा म जुर्म जरायम शान्ति व्यवस्था डियूटी व तलाश वांछित अभियुक्त व गस्त /भ्रमण में मामूर थे कि जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि बेला रोड नदी के पुल के पास एक कार मे बैठे तीन व्यक्ति बस ऑटो में चोरी कते हैं आज चोरी करने की योजना बना रहे है । जिनके पास अवैध असलाह भी है। सूचना पर मय हमराहियान के मौके पर पहुंचकर 03 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया । नाम पूंछने पर बारी बारी से अपना नाम 01. अजय कुमार उर्फ बवलू 02. विमल 03. सागर शाक्य तीनो अभियुक्तों की तलाशी से कुल दो अदद तमंचा 12 बोर व चार अदद कारतूस जिन्दा 12 बोर एक अदद मोवाईल एन्ड्राएड वीवो कम्पनी, एक हार पीली धातु, कुल 2000 रु0 तथा एक अदद गाडी अल्टो नं0 यूपी 78 BJ 6968 बरामद हुई । अभियुक्तो के विरुद्ध थाना बिधूना पर मु0अ0सं0 145/24 धारा 401/411 भादवि व मु0अ0सं0 146/24 , 147/24 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत किया गया । बरामद रुपये व हार के सम्बन्ध में पूंछताछ पर बताया कि तीनो ने मिलकर थाना बेला क्षेत्र में घटना की थी जिसके सम्बन्ध में थाना बेला पर मु0अ0सं0 70/24 धारा 379 भादवि पंजीकृत है ।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
01. अजय कुमार उर्फ बबलू पुत्र रमेश चन्द्र निवासी ग्राम फूल राजपुर थाना सौरिख जनपद कन्नौज
02. विमल पुत्र रामरतन निवासी ग्राम फूल राजपुर थाना सौरिख जनपद कन्नौज
03. सागर शाक्य पुत्र अर्जुन सिंह निवासी ग्राम फूल राजपुर थाना सौरिख जनपद कन्नौज

बरामदगी का विवरण –
01. दो अदद तमंचा 12 बोर
02. चार अदद कारतूस जिन्दा 12 बोर
03.एक अदद मोवाईल एन्ड्राएड वीवो कम्पनी
04. एक हार पीली धातु
05. कुल 2000 रु0
06. एक अदद गाडी अल्टो नं0 यूपी 78 BJ 6968

गिरफ्तारी करने वाली टीम-
01.उ0नि0 विनोद कुमार
02.हे0कां0 135 सिद्धार्थ शुक्ला
03.का0 863 अनिल जुरैल
04.का0 864 रवि कुमार
05.चालक का0 1239 जय प्रकाश


 ( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!