सहारनपुर जिलाधिकारी ने सेंट्रल वेयर हाउस में इवीएम का किया निरीक्षण दिए आवश्यक दिशा निर्देश लगाए गए सीसीटीवी कैमरे। ( मोहम्मद अली मिर्जा की खास रिपोर्ट )

( जिलाधिकारी ने सेंट्रल वेयर हाउस का किया निरीक्षण दिए आवश्यक दिशा निर्देश )

सहारनपुर (सू0वि0) जिला मजिस्ट्रेट डॉ0 दिनेश चंद्र जनता रोड स्थित सेंट्रल वेयर हाउस में पहुंचे और वहां रखी ईवीएम की सुरक्षा व्यवस्था को जांचा ईवीएम की सुरक्षा को लेकर डीएम बेहद संवेदनशील हैं डॉ0 दिनेश चंद्र बुधवार को सेंट्रल वेयर हाउस पर पहुंचे और काफी देर तक जांच-पड़ताल की उन्होंने पिछले दिनों की सभी सीसीटीवी फुटेज निकलवाकर चेक की वहां तैनात अर्धसैनिक बल के जवानों और पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए कि किसी वाहन को अंदर नहीं जाने दिया जाए यदि कोई अधिकारी भी निरीक्षण को आ रहे हैं तो उनकी कार को चेक करें और उनकी पूरी पहचान करने के बाद ही अंदर जाने दिया जाए सहारनपुर और कैराना लोकसभा सीट पर 19 अप्रैल को चुनाव हुआ था मतदान के बाद ईवीएम को सेंट्रल वेयर हाउस में कड़ी सुरक्षा में रखे गए हैं। यहां अर्धसैनिक बलों और पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। पूरे सेंट्रल वेयर हाउस  में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। एक कंट्रोल रूम बनाया है जहां पर एलईडी लगाई गई है। डीएम सेंट्रल वेयर हाउस पहुंचे और कैमरों के अलावा ईवीएम की सुरक्षा परखी इस अवसर पर उनके साथ अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रजनीश कुमार मिश्र सहित पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे।

( मोहम्मद अली मिर्जा की खास रिपोर्ट )

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!