उत्तर प्रदेश औरया जिलाधिकारी के निर्देशन में जनपद में मतदान प्रतिशत बढ़ाने एंव जागरूकता हेतु समस्त विद्यालयों में स्वीप कार्यक्रम का आयोजन कर छात्र /छात्राओं को दिलाई गई शपथ । ( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )

( जिलाधिकारी के निर्देशन में जनपद में मतदान प्रतिशत बढ़ाने एंव जागरूकता हेतु समस्त विद्यालयों में स्वीप कार्यक्रम का आयोजन कर छात्र /छात्राओं को दिलाई गई शपथ )

उत्तर प्रदेश औरैया जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा प्रकाश के दिशा निर्देशन में जनपद में मतदान प्रतिशत बढ़ाये जाने हेतु स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रमों की श्रृंखला में जनपद के विभिन्न विद्यालयों में मतदाता शपथ छात्र-छात्राओं को दिलाई गई तथा छात्र-छात्राओं को अपने मताधिकार के मूल्य को समझने तथा आमजन एवं अपने अभिभावकों को भी जागरूक करने को कहा गया। इसलिए आगामी 13 मई को जनपद में मतदान दिवस पर अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए एक अच्छे और मजबूत लोकतंत्र की स्थापना में सहभागी बने। उपरोक्त कार्यक्रम जनपद के सेंट फ्रांसिस एकेडमी औरैया ,जनता इंटर कॉलेज असैनी, जिला पंचायत उच्च माध्यमिक विद्यालय उमरैन , किसान इंटर कॉलेज भाग्यनगर, सर्वोदय इंटर कॉलेज साफर, प्रताप नारायण उच्च माध्यमिक विद्यालय बहादुरपुर इकौरापुर, मानस इंटर कॉलेज कंचौसी ,स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज सहार, इंदिरा गांधी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दिबियापुर, वैदिक टेक्निकल एवं औद्योगिक इंटर कॉलेज दिबियापुर, तिलक इंटर कॉलेज औरैया, जनता इंटर कॉलेज रूरूगंज, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज दिबियापुर में छात्र-छात्राओं को मतदाता शपथ दिलायी और मतदाताओं को मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया।

( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!