उत्तर प्रदेश आगरा राष्ट्रीय शोषित समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी का अभद्र टिप्पणी का जूता फेंकने वाले का हाथ काटने पर 11 लाख रुपए का इनाम संव्य विडियो किया वायरल। ( जी,डी, वर्मा की खास रिपोर्ट )

 

( राष्ट्रीय शोषित समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी का अभद्र टिप्पणी का जूता फेंकने वाले का हाथ काटने पर 11 लाख रुपए का इनाम संव्य विडियो किया वायरल प्रत्याशी का बेतुका बयान )

आगरा फतेहपुर सीकरी लोकसभा से राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के प्रत्याशी का बेतुका बयान ।स्वामी प्रसाद मौर्य के ऊपर जूता फेंकने वाले का हाथ काटने पर 11 लाख रुपए का इनाम । काले झंडे और काफिले पर स्यायी फेंकने वाले की जीभ काटने वाले को भी 11 लाख का इनाम । जूता फेंकने वाले और काले झंडे गाड़ी पर स्याही फेंकने वाले संजय जाट पर रखा इनाम । जूता फैंककर किया ओबीसी समाज का अपमान । होतम सिंह के बयान के बाद अखिल भारत हिंदू महा सभा में आक्रोश । होतम सिंह ने रामायण को लेकर भी की गलत टिप्पड़ी । होतम सिंह के खिलाफ थाना सदर में मुकदमा लिखाने का कार्य आज प्रातः 11:00 हिंदू महासभा चुनाव आयोग में भी शिकायत दर्ज कराएगी हिंदू महासभा । 72 घंटे में मुकदमा एवं सख्त कार्यवाही नहीं होने पर हिंदू महासभा करेगी उग्र आंदोलन संजय जाट राष्ट्रीय प्रवक्ता हिंदू महासभा

( जी,डी, वर्मा की खास रिपोर्ट )

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!