वाराणसी 14 मई को हिंदुस्तान के राजा प्रधानमंत्री का आगमन कोतवाल के दर्शन कर करेंगे नामांकन। ( निशिथ कुमार श्रीवास्तव की खास रिपोर्ट )

( 14 मई को हिंदुस्तान के राजा प्रधानमंत्री का आगमन कोतवाल के दर्शन कर करेंगे नामांकन )
वाराणसी हिंदुस्तान के राजा माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का वाराणसी में आगमन | काशी के कोतवाल काल भैरव के दर्शन कर नामांकन करेंगे पीएम ।14 मई को नामांकन करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी ।पुष्य नक्षत्र में नामांकन करेंगे प्रधानमंत्री मोदी ।14 मई को गंगा सप्तमी के साथ बन रहा संयोग । पंडित गणेश्वर शास्त्री द्राविड़ ने मुहूर्त को सर्वोत्तम बताया । रोड-शो के बाद नामांकन करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी ।
( निशिथ कुमार श्रीवास्तव की खास रिपोर्ट )