लखीमपुर खीरी लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में लखीमपुर खीरी में नेपाल बार्डर 72 घंटों के लिए सील ट्रकों की लंबी लगी कतार । ( धन्नजय सिंह की खास रिपोर्ट )

( खीरी लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में लखीमपुर खीरी में नेपाल बार्डर 72 घंटों के लिए सील ट्रकों की लंबी लगी कतार )

लखीमपुर खीरी लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में लखीमपुर खीरी में 13 मई को मतदान होगा।इसको लेकर 72 घंटों के लिए नेपाल बार्डर सील कर दिया गया है।शनिवार को एसएसबी और नेपाल एपीएफ ने धनगढ़ी-गौरीफंटा बॉर्डर पर कड़ी निगरानी रखी।महानगरों से लौटे नेपाल जाने वाले लोग जहां जंगल रास्ते से होकर नेपाल पहुंचे।वहीं भारतीयों को बार्डर सील होने से से लौटा दिया गया।बार्डर सील होने से गौरीफंटा बॉर्डर पर मालवाहक वाहनों की भी लंबी लाइन लग गई है।

लोकसभा चुनाव को लेकर लखीमपुर खीरी में 13 मई को मतदान है,जिससे शुक्रवार की शाम पांच बजे के बाद नेपाल बॉर्डर सील कर दिया गया। बॉर्डर 13 मई की शाम मतदान खत्म होने के बाद ही खुलेगा। बार्डर सील होने के दूसरे दिन शनिवार को पैदल और वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बंद रहा।भारतीय और नेपाली नागरिकों को बार्डर मुख्य मार्ग से आने पर पूरी तरह से रोक लगी रही। इमरजेंसी सेवाओं में केवल एम्बुलेंस को ही आने-जाने की छूट दी गई।

भारतीय महानगरों से नेपाल लौटने वाले सैकड़ों लोग बॉर्डर तक आए।कस्टम और वन विभाग के कार्यालयों के पीछे जंगल मार्ग से होकर नेपाल पहुंचे।वहीं धनगढ़ी से वोट डालने के लिए आने वाले कई भारतीयों को बार्डर सील बताते हुए वापस लौटा दिया,जिससे उनमें रोष है। बॉर्डर बंद होने से नेपाल जाने वाले दूरदराज शहरों से आए मालवाहक वाहनों की संख्या बढ़ने से लाइन लगी रही।

वाहन चालकों को तीन दिन तक फंसने से खाने-पीने की परेशानी हो सकती है। बार्डर सील होने से नेपाली ग्राहकों की बनगवां मंडी में भी कुछ ही दुकानें खुली नजर आईं, लेकिन ग्राहक न आने से सन्नाटा पसरा रहा। एसएसबी के सहायक कमांडेंट सतीश कुमार ने बताया कि बार्डर पर पूरी सतर्कता बरती जा रही है। सीमा सील का अनुपालन कराया जा रहा है।

( धन्नजय सिंह की खास रिपोर्ट )

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!