भोपाल थाना टीटी नगर क्षेत्र कल एक व्यापारी ने कार में जहर खाकर दी जान आत्म हत्या करने से बनाया विडियो सोशल मीडिया पर किया वायरल पार्टनरशिप पर लगाए गम्भीर आरोप। ( मुकेश की खास रिपोर्ट भोपाल )

( बाइट प्रियंका शुक्ला, डीसीपी जोन 1 )
( थाना टीटी नगर क्षेत्र कल एक व्यापारी ने कार में जहर खाकर दी जान आत्म हत्या करने से बनाया विडियो सोशल मीडिया पर किया वायरल पार्टनरशिप पर लगाए गम्भीर आरोप )
भोपाल टीटी नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कल एक व्यापारी ने अपनी कार में जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी… इस मामले में मृतक ने सुसाइड करने से पहले एक वीडियो बनाया था। जिसमे राधेश्याम सेन ने जगदीश अरोरा, अनिल अरोरा, अजय अरोरा पर आरोप लगाए थे… वीडियो परिजनों ने पुलिस को सौंप दिया है । वीडियो में कर्ज में डूबे राधेश्याम ने सुसाइड करने की वजह भी बताई है….युवक रोते हुए अपने बच्चों को कर्ज मुक्त करने की गुहार लगाते दिखाई दे रहा है । इस मामले में डीसीपी जोन 1 प्रियंका शुक्ला ने बताया कि कल थाने में सूचना प्राप्त हुई थी कि एक युवक ने सुसाइड अटेम्प्ट किया है । जिसका वीडियो भी प्राप्त हुआ है ….इस मामले में प्रथम जांच में सामने आया है कि युवक ने लेनदेन और कर्ज में डूबे होने के कारण यह कदम उठाया है। पुलिस ने मामले में मार्ग पंजीबद कर जांच शुरू करदी है ।