वाराणसी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहुंचे वाराणसी खुले वाहनों पर सवार होकर किया रोड शो उमड़ा जनसैलाब झूम उठे विदेशी सैलानी। ( धन्नजय सिंह की खास रिपोर्ट )

 

( प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहुंचे वाराणसी खुले वाहनों पर सवार होकर किया रोड शो उमड़ा जनसैलाब झूम उठे विदेशी सैलानी )

वाराणसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव प्रचार के लिए सोमवार को देवाधिदेव महादेव की नगरी काशी पहुंचे।काशी में पीएम ने महामना की प्रतिमा पर माल्‍यार्पण कर रोड शो शुरू किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूदपीएम खुले वाहने में सवार होकर रोड शो के लिए निकले।पीएम के साथ सीएम योगी भी रहे।इस दौरान उन्होंने लोगों का अभिभावदन स्वीकार किया। पीएम मोदी ने काशी के लंका चौक से अपना रोड शो शुरू किया।पीएम के साथ सीएम योगी भी मौजूद हैं।पीएम वाराणसी से मौजूदा सांसद और प्रत्याशी हैं।कांग्रेस ने यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय को पीएम के सामने चुनावी मैदान में उतारा है। पीएम मोदी के रोड शो के लिए लोगों में काफी उत्साह दिखा। इस दौरान लोग पीएम की एक झलक पाने के लिए काफी पहले ही वहां जमा हो गए थे।जैसे-जैसे पीएम का काफिला आगे बढ़ता गया लोग पीएम को देखकर नारे लगाते रहे। इस दौरान वहां विदेशी सैलानी भी पीएम को देखते हुए खूम झूमे।

( धन्नजय सिंह की खास रिपोर्ट )

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!