वाराणसी अध्यात्मिक काशी नगरी में मंगला आरती पर श्रध्दालुओं का उमड़ा जनसैलाब 31 मई तक टिकट हुई फुल। ( धन्नजय सिंह की खास रिपोर्ट )

( काशी नगरी में मंगला आरती पर श्रध्दालुओं का उमड़ा जनसैलाब 31 मई तक टिकट हुई फुल )

वाराणसी आध्यात्मिक नगरी काशी में बाबा विश्वनाथ धाम में श्रध्दालुओं के भीड़ में बढ़ोतरी होती जा रही है।बाबा की मंगला आरती और दूसरे आरती के टिकट के लिए भी 15 दिन की वेटिंग चल रही है। मंगला आरती और सप्तर्षि आरती के ऑनलाइन टिकट 31 मई तक के लिए बुक हो चुके हैं।ऐसे में दूर से बाबा की आरती देखने का सपना लेकर आने वाले श्रद्धालुओं को निराश होकर लौटना पड़ रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक 16 से 31 मई तक बाबा विश्वनाथ की मंगला आरती के सारे टिकट बुक हो चुके है।जून महीने में भी 3 तारीख के सारे टिकटों की बुकिंग एडवांस हो चुकी है।सप्तर्षि आरती की बुकिंग का हाल भी कुछ ऐसा ही है। बता दें कि रोज भोर में 2 बजकर 45 मिनट पर बाबा विश्वनाथ की मंगला आरती होती है।धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक इसी आरती के जरिए बाबा विश्वनाथ को शयन मुद्रा से उठाया जाता है।आरती के बाद बाबा का कपाट श्रध्दालुओं के लिए खोल दिया जाता है। काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्र ने बताया कि हर रोज बाबा विश्वनाथ की पांच आरती होती है।मंगला आरती से इसकी शुरुआत होती है फिर मध्यान भोग आरती,सप्तर्षि आरती,रात्रि में श्रृंगार भोग आरती और सबसे अंतिम में रात साढ़े 10 बजे शयन आरती के बाद बाबा का कपाट बंद हो जाता है।

( धन्नजय सिंह की खास रिपोर्ट )

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!