औरैया एक विचित्र पहल सेवा समिति द्वारा माता जी की पुण्य तिथि पर शरबत वितरण का भव्य किया गया आयोजन। ( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )

( एक विचित्र पहल सेवा समिति द्वारा माता जी की पुण्य तिथि पर शरबत वितरण का भव्य किया गया आयोजन )
उत्तर प्रदेश औरैया एक विचित्र पहल सेवा समिति रजि. औरैया के सक्रिय सदस्य श्री राजीव पोरवाल (रानू) द्वारा गत् वर्षो की भांति इस वर्ष भी अपनी माताजी स्मृतिशेष प्रभादेवी पोरवाल की मधुर पुण्य स्मृति में अपने प्रतिष्ठान श्री भगवान एंड संस दिबियापुर रोड, औरैया पर शरबत वितरण का भव्य किया गया आयोजन। चिलचिलाती गर्मी के चलते ऑटो व ई रिक्शा चालकों, आसपास के दुकानदार भाइयों, सब्जी-फल विक्रेताओं, दोपहिया वाहन चालकों, महिलाओं बच्चों व राहगीरों ने रुह-आफजा का शीतल शरबत पीकर राहत की सांस ली। आयोजन के अंतर्गत समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि *पर्यावरण असंतुलन के कारण नौतपा की गर्मी के सितम के साथ निरंतर बढ़ते हुए तापमान तथा पृथ्वी की सतह पर भूगर्भ का जलस्तर गिरने से जल संकट का दंस झेलने को आम जन-मानस विवस है, अपने परिवार के स्मृतिशेष बुजुर्ग जो आज हमारे बीच में नहीं है लेकिन उनकी प्रेरणा, आशीर्वाद व संस्कारों से हम लोग फल फूल कर निरंतर आगे बढ़ रहे हैं, उनकी मधुर स्मृतियों को संजोने के लिए लोगों को आगे आना चाहिए, ताकि उनकी स्मृतियां लंबे अरसे तक जीवांत बनी रहें, *ज्यादा कुछ नहीं अपने बुजुर्गों की स्मृति में एक पौधारोपण करके उसकी देखभाल करते रहें, जोकि श्रद्धांजलि के रूप में सदैव स्मरणीय रहेगा, साथ ही पौधारोपण के अंतर्गत स्वस्थ पर्यावरण गतिशील होगा। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्री भगवान पोरवाल कार्यक्रम संयोजक राजीव पोरवाल, कृष्णा पोरवाल, अनुष्का पोरवाल, सुब्रत पोरवाल (यश), “सखी ग्रुप” की अध्यक्ष एकता गुप्ता, प्रभारी बबिता गुप्ता, महिमा अग्रवाल, अनीता पोरवाल, प्रभा गहोई, गुड्डन गुप्ता, आदित्य पोरवाल, सरदार गुरमीत सिंह, राकेश गुप्ता (बैंक वाले), पूर्व सभासद पंकज मिश्रा, मनोज कुमार गुप्ता एडवोकेट, कपिल गुप्ता, सुनील अवस्थी, आनन्द गुप्ता (डावर), हिमांशु दुबे, सतीश चंद्र, नैतिक दोहरे आदि सदस्य मौजूद रहे।
( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )