जिला फिरोजाबाद गांव काला खेत सोनई मैनपुरी में चल रही श्रीमद् भागवत ज्ञान सप्ताह यज्ञ में पंचम दिवस को मनाया गया श्री कृष्ण बड़े धूमधाम से मनाया गया जन्म महोत्सव । ( वरिष्ठ व्यूरो प्रमुख संदेश कुमार गुप्ता की खास रिपोर्ट )

( वाइट कुमारी मोनिका यादव गांव का)ला खेत जनपद मैनपुरी )
( गांव काला खेत सोनई मैनपुरी में चल रही श्रीमद् भागवत ज्ञान सप्ताह यज्ञ में पंचम दिवस को मनाया गया श्री कृष्ण बड़े धूमधाम से मनाया गया जन्म महोत्सव )
उत्तर प्रदेश जिला फिरोजाबाद गांव काला खेत सोनई जनपद मैनपुरी में दिनांक 24 5 2024 श्रीमद् भागवत ज्ञान सप्ताह यज्ञ का किया गया था आयोजन जिसमें पंचक दिवस को श्री कृष्ण भगवान जन्मोत्सव का सरस कथा वाचक व्यास आचार्य लाल कुमार शास्त्री ग्राम चौधरी बालों के द्वारा कृष्ण भगवान का जन्म महोत्सव का वर्णन किया गया जिसमें भागवत पंडाल में बैठे भक्त गौ ने श्री कृष्ण जन्म महोत्सव में बाढ़-चाड कर लिया हिस्सा सरस कथा वाचन लाल कुमार शास्त्री जी के द्वारा की जा रही अमृत वर्षा में लोगों ने जमकर लगाई फिरकी कथा सुनकर हुए गदगद लाखों की संख्या में भक्तगण इस पावन में गंगा में डुबकी लगाकर अपने जीवन को कर रहे हैं धन्य वहीं पर उपस्थित सरस कथावाचक व्यास लाल कुमार शास्त्री जी के द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया प्रत्येक मनुष्य के जीवन में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान सप्ताह यज्ञ सुनने का अवसर बड़ा ही सत्कर्म करने के बाद मिलता है यह अवसर मनुष्य को गवाना नहीं चाहिए वहीं पर निज निवास निवासी कुमारी मोनिका यादव के द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया हमारे इस छोटे से गांव में आचार्य लाल कुमार शास्त्री जी के द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया है जिसमें लाखों हजारों की तादाद में वक्त गड़बड़ कर ले रहे हैं हिस्सा जहां इस पावन में अमृत गंगा में लोग अपने जीवन को धन्य करने के लिए आपस में लगाए हुए होड़
( वरिष्ठ व्यूरो प्रमुख संदेश कुमार गुप्ता की खास रिपोर्ट )