औरया थाना फफूंद क्षेत्र में खाना बनाते समय छप्पर में लगी आग पड़ोसी का घर लिया चपेट में सब जलकर हुआ खाक आग बुझाने में झुलसा युवक। ( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )

( थाना फफूंद क्षेत्र में खाना बनाते समय छप्पर में लगी आग पड़ोसी का घर लिया चपेट में सब जलकर हुआ खाक आग बुझाने में झुलसा युवक )
उत्तर प्रदेश औरैया फफूंद-थाना क्षेत्र के एक गांव में खाना बनाते समय अचानक छप्पर ने आग पकड़ ली जिसने कुछ ही देर में पड़ोसी के घर को भी चपेट में ले लिया पड़ोसी युवक ने आग बुझाने का प्रयास किया लपटों की चपेट में आकर उसका हाथ भी बुरी तरह झुलस गया। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया लेकिन जब तक गेहूं और गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया था और वहां खड़ी बाइक भी काफी जल गई थी। जहां मौके का मुयाना करने पहुंचे कानूनगो और लेखपाल ने नुकसान का आंकलन किया। थाना क्षेत्र के गांव देवरपुर निवासी रूपकली शनिवार सुबह घर के बरामदे में पड़े छप्पर के नीचे खाना बना रही थी, तभी अचानक चूल्हे से तेज लपट उठी जिससे छप्पर ने आग पकड़ ली कुछ ही देर ने आग पड़ोस में रह रहे रवि शंकर के घर के बाहरी हिस्से में पड़े छप्पर तक पहुंच गई रवि ने आग बुझाने का प्रयास किया तो उसका हाथ बुरी तरह झुलस गया।आग की लपटे देख ग्रामीण दौड़ पड़े और घरों के समर चलाकर आग पर काबू पाया लेकिन तब तक रुपकली का गेहूं और गृहस्थी का सामान एवं रवि शंकर का गृहस्थी का सारा सामान,गल्ला राख हो गया साथ ही वहां खड़ी बाइक भी काफी जल गई। ग्राम प्रधान पिंकू यादव भी पहुंच गए और अग्नि पीड़ित परिवारों को सहायता दिलाने का आश्वाशन देकर अधिकारियों को सूचना दी क्षेत्रीय कानूनगो स्वदेश चंद्र और लेखपाल अमरेश यादव ने पहुंचकर नुकसान का आंकलन किया।कानूनगो ने बताया की नुकसान की रिपोर्ट तैयार करके अधिकारियों को भेजी जा रही है।
( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )