जनपद औरया में पुलिस अधीक्षक का दो वर्ष का सफलता पूर्वक कार्यकाल पूर्ण होने एवं अपने नये सरकारी आवास में ग्रह प्रवेश कर माधव हैप्पी ओल्ड एज होम आनेपुर में वृद्ध जनों को अपने हाथों से प्रसाद के रूप कराया भोजन आशिर्वाद से भरा भंडार। ( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )

( पुलिस अधीक्षक का दो वर्ष का सफलता पूर्वक कार्यकाल पूर्ण होने एवं अपने नये सरकारी आवास में ग्रह प्रवेश कर माधव हैप्पी ओल्ड एज होम आनेपुर में वृद्ध जनों को अपने हाथों से प्रसाद के रूप कराया भोजन आशिर्वाद से भरा भंडार )

उत्तर प्रदेश औरैया पुलिस अधीक्षक श्रीमती चारू निगम आईपीएस जनपद औरैया में सफलता के साथ 2 वर्ष पूर्ण होने पर उन्होंने माधव हैप्पी ओल्ड एज होम आनेपुर औरैया के सम्मानित वृद्धजनों को अपने सरकारी नए आवास ककोर में बुलाकर सुंदरकांड का आयोजन किया तथा सुंदरकांड का प्रसाद अपने साथ लाकर सांय को वृद्ध जनों को पूड़ी, मट्ठे के आलू की सब्जी, बूंदी फल स्वयं वितरण कर वृद्ध जनों को भोजन करा कर समस्त वृद्ध जनों के पैर छूकर आशीर्वाद प्राप्त किया जब सम्मानित वृद्ध जनों के पुलिस अधीक्षक महोदया पैर छूकर आशीर्वाद ले रही थी तो बहुत से वृद्ध जन भावुक हो गए थे भावुक होकर पुलिस अधीक्षक को आशीर्वाद देने लगे जिसे देखकर आए हुए आगुंतक कुछ मंत्र मुक्त कुछ भाव विभोर हो गए इस खुशी के अवसर पर उन्होंने कहा आप सभी लोग ऐसे ही खुशियां बांटते रहें और हम सभी को अपना आशीर्वाद देते रहें। इसी के साथ राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि श्री ऋषि पांडे जी ने कहा संस्था संचालक डॉक्टर राज्यवर्धन शुक्ला जी इस वृद्ध आश्रम को पौधे की तरह सीच रहे है इसी के साथ आए हुए सभी अगुंतको का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम में अभ्युदया चेरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्ष श्री मती अनुराधा शुक्ला, सीoओ o सिटी, थाना प्रभारी, अन्य पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे ।

 ( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!