फिरोजाबाद थाना सिरसागंज क्षेत्र में फरसैय इंटर कालेज के मेघावी छात्र/छात्राओं को प्रधानाध्यापक द्वारा पुरस्कृत प्रदान कर किया गया सम्मानित एंव उज्जवल भविष्य की कामना। ( वरिष्ठ व्यूरो प्रमुख सन्नेश कुमार गुप्ता की खास रिपोर्ट )

( थाना सिरसागंज क्षेत्र में फरसैय इंटर कालेज के मेघावी छात्र/छात्राओं को प्रधानाध्यापक द्वारा पुरस्कृत प्रदान कर किया गया सम्मानित एंव उज्जवल भविष्य की कामना )
उत्तर प्रदेश फिरोजाबादथाना सिरसागंज क्षेत्र के अंतर्गत पैगू रोड निकटतम nh2 हाईवे ओम कंपलेक्स में विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी संयोजक दुलारे सिंह कुशवाह के द्वारा मेघावी छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित बढ़ाया गया मनोबल कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि गिर्राज सिंह जादौन प्रधानाध्यापक राधा मोहन फरसैया इंटर कॉलेज nh2 हाईवे सिरसागंज अतिथि देवेंद्र सिंह अध्यक्ष दिनेश बाबू राजस्व विभाग अतिथि अवनीश कुमार प्रधानाध्यापक नगला बुधुआ अभिभावक सुनील यादव के द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प हार चढ़कर रोली से चंदन टीका करके दीप प्रज्वलित कर दिया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं मंचासीन लोगों के द्वारा मेघावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर किया गया सम्मानित और छात्र-छात्राओं की उज्जवल भविष्य की कामना इसके साथ-साथ मुख्य अतिथि एवं मनचासी लोगों के द्वारा छात्र-छात्राओं के सामने किए अपने-अपने विचार विमर्श जिसमें मेघावी छात्र-छात्राओं के नाम कुछ इस प्रकार से हैं कुमारी प्रियंका पुत्री अरुण कुमार निवासी कीठौत ने प्राथमिक विद्यालय कीठौत में 93.62/74_800 अंक प्राप्त किए हैं वहीं पर उपस्थित नितिन कुमार पुत्र सुनील कुमार निवासी नगला बुधुआ प्राथमिक विद्यालय से86.62%691_800 अंक प्राप्त किया वहीं पर उपस्थित रोशनी गुप्ता पुत्री दीपक कुमार गुप्ता ने हाई स्कूल में राधा मोहन फरसैया इंटर कॉलेज में 92.83/ अंक प्राप्त किया वहीं पर उपस्थित शिवांगी पुत्री विजय कुमार निवासी कीठौत एमडी पब्लिक स्कूल पेगू रोड सिरसागंज ने 71.17 अंक प्राप्त किया वहीं पर बहन निहारका यादव पुत्री सुनील कुमार ने इंटर में 78% अंक प्राप्त किया इसी बीच में गीतांजलि पुत्री विजय कुमार ने 78.4% अंक प्राप्त किया जूनियर हाई स्कूल से सोनू ने 78 प्रतिशत अंक प्राप्त किया एवं आयुषी कुशवाह 81.78% अंक प्राप्त किया इन सभी भैया बहनों का गौरव बढ़ाने के लिए मनोबल बढ़ाने के लिए ओम कंपलेक्स के कर्ताधर्ता विशेष संयोजक दुलारे सिंह कुशवाह एवं उनके पुत्र प्रभात कुशवाह के द्वारा किया गया इसके साथ-साथ आए हुए मुख्य अतिथि एवं मंचासीन लोगों दुलारे सिंह कुशवाहा एवं उनके पुत्र प्रभात कुशवाह एवं उपस्थित लोगों के द्वारा पुष्प हार पहना कर किया भव्य स्वागत इसी बीच में उपस्थित मुख्य अतिथि गिर्राज सिंह के द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया यह बड़ा ही सराहनीय कार्य है ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों का मनोबल बढ़ता है और बच्चे आगे बढ़ते हैं बहुत ही अच्छी सोच है बहुत ही अच्छे विचार हैं मैं ऐसी धारणा को रखने वाले संयोजक दुलारे सिंह कुशवाहा को तहे दिल से धन्यवाद देता हूं और अगले वर्ष का कार्यक्रम अपने राधा मोहन पर सैया इंटर कॉलेज में करने के लिए अनुग्रह करता हूं और सभी उपस्थित छात्र-छात्राओं को धन्यवाद देता हूं सभी पढ़ें आगे बढ़े
( वरिष्ठ व्यूरो प्रमुख सन्नेश कुमार गुप्ता की खास रिपोर्ट )