राजगढ़ अलवर भगवान श्री जगन्नाथ के वरमाला महोत्सव पर बैंड बाजा के साथ आमंत्रित करने हजारों पहुंचे श्रद्धालु जगन्नाथ मंदिर। ( अनिल कुमार की खास रिपोर्ट )

( भगवान श्री जगन्नाथ के वरमाला महोत्सव पर बैंड बाजा के साथ आमंत्रित करने पहुंचे हजारों श्रद्धालु जगन्नाथ मंदिर )
राजगढ़ अलवर भगवान जगन्नाथ के वरमाला महोत्सव के उपलक्ष्य में वधू पक्ष की ओर से गुरुवार को बैंड़ बाजों धुन एवं आतिशबाजी के साथ मेला स्थल भगवान जगन्नाथ मंदिर पर भक्तों सहित स्नेह भोज के निमंत्रण देने पहुंचे सैकड़ों क्षृद्वालु भक्तों के साथ ठिकाना गंगा बाग के महंत प्रकाश दास महाराज। भगवान जगन्नाथ मंदिर पर पहुंचने पर महंत प्रकाश दास ने वधू पक्ष की ओर से भगवान जगन्नाथ मंदिर के महंत पूर्ण दास को भेंट अर्पित कर शुक्रवार को ठिकाना गंगा बाग पर भक्तों सहित स्नेह भोज का निमंत्रण दिया।इस अवसर पर महंत पूर्ण दास ने महंत प्रकाश दास महाराज का फूल माला पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर सैंकड़ों क्षृद्वालु मौजूद थे।यह जानकारी महंत प्रकाश दास के उतराधिकारी उमाशंकर उर्फ गुड्डू महाराज ने दी।
( अनिल कुमार की खास रिपोर्ट )