मध्य प्रदेश भोपाल भाजपा कार्यशाला में दंड संहिता से न्याय सहिंता को लेकर केंद्र सरकार को नए कानून को लेकर धन्यवाद देने संगोष्ठी का किया गया आयोजन ।

( दंड संहिता से न्याय सहिंता को लेकर केंद्र सरकार को नए कानून को लेकर धन्यवाद देने संगोष्ठी का किया गया आयोजन )
मध्य प्रदेश भोपाल दंड संहिता से न्याय सहिंता को लेकर बीजेपी विधि प्रकोष्ठ की संगोष्ठी बीजेपी कार्यालय मे जारी । केंद्र सरकार के तीन नये क़ानून लाने को लेकर बीजेपी कार्यालय मे चल रही विधि प्रकोष्ठ की संगोष्ठी । विधि कार्यशाला को रिटायर्ड जज रोहित आर्य सम्बोधित कर रहे वकीलों के आलावा स्टेट बार कौंसिल के सभी सदस्य कार्यशाला में मौजूद । मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला भी कार्यशाला को संबोधित कर रहे । केंद्र सरकार को नए कानून को लेकर धन्यवाद देने संगोष्ठी का आयोजन । नये कानून को लेकर भी हो रही चर्चा कार्यशाला में भाजपा संगठन के पदाधिकारी भी मौजूद
( मुकेश कुमार की खास रिपोर्ट भोपाल )