मथुरा गोवर्धन एडीजी आगरा जोन द्वारा आगामी17/21 तक चलने वाले मुड़िया पूड़िमा मेंले में श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था एवं सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत किया गया निरीक्षण दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश। ( ब्यूरो रिपोर्ट युवराज डॉक्टर केशव आचार्य गोस्वामी कात्यायन पचौरी की खास रिपोर्ट )

( एडीजी आगरा जोन द्वारा आगामी17/21 तक चलने वाले मुड़िया पूड़िमा मेंले में श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था एवं सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत किया गया निरीक्षण दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश )

गोवर्धन मुड़िया पूर्णिमा मेला को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस विभाग की तैयारी अंतिम चरण चल रही है। 17 से 21 जुलाई तक चलने वाला मुड़िया मेला की आज तैयारियों का जायजा लेने के लिये एडीजी आगरा जोन ने परिक्रमा मार्ग का निरीक्षण कर पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। मेला की सुरक्षा व्यवस्था का ऐसा खाका खीचा गया है कि परिंदा भी पर नहीं मार सकता। मुड़िया मेला की मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ खुद सीधी मॉनिरटिंग कर रहे है। शानिवार सुबह अपर पुलिस महानिदेशक अनुपम कुलश्रेष्ठ और आईजी आगरा जोन दीपक कुमार द्वारा मुड़िया पूर्णिमा की व्यवस्थाओं का परखा गया और पुलिस अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये है। एडीजी ने समुचे परिक्रमा के अलग-अलग क्षेत्रों में एसएसपी के साथ पैदल भ्रमण कर व्यवस्था को देखा। एडीजी ने बताया कि मेला को लेकर तैयारी अंतिम पायदान पर चल रही है। जल्द ही बाहर का पुलिस फोर्स आ जायेगा। श्रद्वालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निर्देश दिये गये है। निरीक्षण के पश्चात पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की एक बैठक आयोजित हुई। बैठक में देश विदेश से करोड़ की ताताद में आने वाले श्रद्वालुओं को कोई भी असुविधा न हो और भीड़ को केसे मेनेज किया जाये इसके लिये अधिकारियों निर्देश दिये है। बैठक में डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह और एसएसपी शैलेश पांडे के अलावा अधिकारी भी मौजूद रहे। कमिश्नर का इस ओर ध्यान आखिर क्यो नही दिलवाया गया इस दिवाल को नजरअंदाज क्यो किया गया ।

( ब्यूरो रिपोर्ट युवराज डॉक्टर केशव आचार्य गोस्वामी कात्यायन पचौरी की खास रिपोर्ट )

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!