औरया जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में मोहर्रम त्योहार को सकुशल संपन्न कराने व सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत की समीक्षा बैठक दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश। ( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )


( जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में मोहर्रम त्योहार को सकुशल संपन्न कराने व सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत की समीक्षा बैठक दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश )
उत्तर प्रदेशऔरैया जिलाधिकारी डा0 इंद्रमणि त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में मोहर्रम के त्यौहार को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए अधिकारियों के साथ की गई तैयारियों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि सभी संबंधित अपनी-अपनी ड्यूटी को पूरी सतर्कता और मुस्तैदी के साथ अंजाम दें जिससे किसी प्रकार की कोई व्यवस्था न बिगड़े और मोहर्रम का त्यौहार सकुशल संपन्न हो। उक्त द्वय अधिकारियों ने कहा कि त्योहार सभी के लिए एक समान होते हैं इसलिए यह प्रयास किया जाए कि किसी के द्वारा कोई अफवाह आदि न फैलाई जाए और सभी लोग आपस में मिलकर त्योहार मनाए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) महेंद्र पाल सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा सुनील कुमार वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक दिगंबर कुशवाहा, समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, समस्त अधिशासी अधिकारी, अधिशासी अभियंता विद्युत, समस्त थानाध्यक्ष सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )
