मुजफ्फरनगर भारतीय जनता पार्टी समर्थक मुस्लिम महासंघ द्वारा सराय क्षेत्र की किन्नर को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाये जाने पर सराय मे किन्नरो ने किया गया भव्य स्वागत। ( रविन्द्र कुमार की खास रिपोर्ट )

 

 

( भारतीय जनता पार्टी समर्थक मुस्लिम महासंघ द्वारा सराय क्षेत्र की किन्नर को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाये जाने पर सराय मे किन्नरो ने किया गया भव्य स्वागत )

मुजफ्फरनगर बालैनी के खतौली मे भारतीय जनता पार्टी समर्थक मुस्लिम महासंघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम मे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एजाज अहमद द्वारा सराय क्षेत्र के किन्नर शांति को पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष घोषित किया। शाम को सराय वापस लौटने पर किन्नरो ने उनका ढ़ोल बजे के साथ फूल मलाये पहनाकर जोरदार स्वागत किया इस दौरान आयोजित कार्यक्रम मे शांति किन्नर ने कहा कि वह अपने समाज के हितो की लड़ाई के साथ महिलाओ और किसानो के हक के लिये भी आवाज उठाएंगी। और अपने समाज के सभी लोगो को साथ लेकर चलेगी उनके समाज के किसी भी साथी के साथ अगर कोई गलत करता है तो वह उसके लिये ऊपर तक आवाज उठाएंगी। वही डेरे पर मौजूद पलक किन्नर ने कहा की एक दौर था जब किन्नरो को समझ मे सम्मान का दर्जा नहीं दिया जाता था। परन्तु आज किन्नर देश मे राजनीती और सामाजिक पहचान बना चुके है. और समाज के हर वर्ग मे काम कर रहा है.
इस दौरान असलम, मुनाजरा, पल्लवी, जानू, पलक, छोटी शालू, हमशा, बाला आदि मौजूद रहे

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!