औरया मनरेगा के भुगतान न मिलने पर व जल निगम सम्बंधित शिकायतें को लेकर ग्राम प्रधान संगठन पदाधिकारियों संगठन पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व मुख सचिव को जिलाधिकारी के माध्यम से सौपा 21सूत्रीय ज्ञापन )। ( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )

( बाइट-प्रदेश अध्यक्ष कौशल किशोर पांडे यूपी)

(  मनरेगा के भुगतान न मिलने पर व जल निगम सम्बंधित शिकायतें को लेकर ग्राम प्रधानसंगठन पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व मुख सचिव को जिलाधिकारी के माध्यम से सौपा  21सूत्रीय ज्ञापन )

उत्तर प्रदेश औरैया जनपद ग्राम प्रधान संगठन पदाधिकारी वा ग्राम प्रधान ने आज माननीय मुख्यमंत्री जी वा मुख्य सचिव महोदय को जिलाधिकारी औरैया के माध्यम से कौशल किशोर पांडे प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश वा गुड्डू यादव जिलाध्यक्ष ग्राम प्रधान संगठन औरैया के नेतृत्व में ज्ञापन दिया। संगठन के पदाधिकारी वा प्रधान आज 11.30बजे प्रातः जिलाधिकारी कार्यालय ककोर मुख्यालय औरैया पर एकत्र होकर ग्राम पंचायत वा ग्राम प्रधानो से संबंधित समस्याओं का 21सूत्रीय ज्ञापन अपर जिलाधिकारी औरैया को दिया, दर्जनों ग्राम प्रधान जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर प्रधान एकता जिंदाबाद के नारे लगाए। कौशल किशोर पांडे ने जानकारी देते हुए बताया ग्राम प्रधानों को मनरेगा में भुगतान की समस्याएं, जल निगम द्वारा हर घर नल योजना में ग्राम पंचायत की सड़क तोड़ के डालने के बाद जल निगम के अधिकारी सही कराने को तैयार नहीं हैं। आदि समस्याओं का ज्ञापन आज जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री /मुख्य सचिव को भेजा है। इस मौके पर दर्जनों ग्राम प्रधान मौजूद रहे। ग्राम प्रधान वा संगठन पदाधिकारियों ने थाना दिवस सदर कोतवाली औरैया में जिलाधिकारी वा पुलिस अधीक्षक से की शिष्टाचार मुलाकात।

( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट ) 

 

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!