उत्तर प्रदेश फिरोजाबाद थाना टूंडला पुलिस व एसओजी टीम एंव सर्विलांस टीम द्वारा चेकिंग/दबिश के दौरान लूटे गए सामान को बरामद कर 05 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार। ( वरिष्ट व्यूरो प्रमुख सन्नेश कुमार गुप्ता की खास रिपोर्ट )

( वाइट एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्र )
( थाना टूंडला पुलिस व एसओजी टीम एंव सर्विलांस टीम द्वारा चेकिंग/दबिश के दौरान लूटे गए सामान को बरामद कर 05 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार )
उत्तर प्रदेश फिरोजाबाद थाना टूंडला पुलिस टीम एस ओ जी टीम एवं सिविल लाइन संयुक्त टीम की कार्रवाई में थाना टूंडला में लूट डकैती की योजना बनाते हुए पांच अभियुक्त को किया गिरफ्तार इन पांचो अभियुक्तों को मुखबिर की खास सूचना पर nh2 हाईवे टोल टैक्स टूंडला बनकट रोड के पास से गिरफ्तार किया गया है इन अभियुक्तों के नाम कुछ इस प्रकार से हैं आकाश मानवेंद्र उर्फ मोनू आकाश प्रभात आर्य घनश्याम इन पांचों आरोपियों के कब्जे से लूट डकैती करने उपकरण मिले हैं जिसमें हथोड़ा बीच का सरिया सबल स्प्लेंडर मोटरसाइकिल की गई है बरामद इन पांचो आरोपियों को लेकर थाना टूंडला में एक पीसी के दौरान किया गया सफल अनावरण जिसमें एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्र के द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया थाना टूंडला पुलिस टीम के द्वारा बाद ही सराहनीय काम किया गया है लूट डकैती करने वाले पांच अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है यह बड़ा ही साथिर किस्म के लोग हैं इन पांचो आरोपियों विभिन्न धाराओं के अंतर्गत कानूनी कार्रवाई करते हुए भेजा जा रहा है जेल |
( वरिष्ट व्यूरो प्रमुख सन्नेश कुमार गुप्ता की खास रिपोर्ट )