मथुरा बरसाना में दो शव मिलने से सनसनी देर रात गैस एजेंसी के पास नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती युवक का मिला शव ।दूसरा अज्ञात युवक का शव प्रिया कुंड में दिखाई दिया तैरता ।परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप । ( युवराज डॉक्टर केशव आचार्य गोस्वामी कात्यान पचौरी के साथ कैमरा पर्सन सपना सौरि खास रिपोर्ट )

 

( मथुरा बरसाना में दो शव मिलने से सनसनी देर रात गैस एजेंसी के पास नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती युवक का मिला शव ।दूसरा अज्ञात युवक का शव प्रिया कुंड में दिखाई दिया तैरता ।परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप )

मथुरा के बरसाना में दो अलग अलग स्थानों पर शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई। पहला मामला देर रात का है छह दिन पहले नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराए गए युवक का शव गैस एजेंसी के पास मिला। मृतक युवक बरसाना देहात का रहने वाला है जो कि शराब का आदि था उसके परिजनों ने मृतक कैलाश को मथुरा के गोवर्धन चौराहा स्थित एक निजी नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया था। कैलाश के भाई कमल ने बताया कि देर रात कैलाश का शव छाता बरसाना मार्ग गैस एजेंसी के समीप पड़ा मिला। हम कैलाश को कुछ दिन पहले मथुरा के नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराके आए थे उन्होंने बताया कि शव पर चोट के निशान हैं इससे साफ है कि केन्द्र के संचालकों ने मृतक कैलाश के साथ मार-पीट की और मृत्यु के बाद यहां फेंक गये हैं। वहीं दूसरा मामला सुबह करीब 7 बजे बरसाना स्थित प्रिया कुंड पर सामने आया। जहां एक युवक का कुंड में शव तैरता देख श्रद्धालुओं ने शोर मचाना शुरू कर दिया मौके पर पहुंची बरसाना पुलिस ने शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार निर्वाल बताया अलग अलग स्थानों से दो शव बरामद हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजे गये हैं। आज सुबह मिले शव से प्रथम दृष्टया युवक की नहाने के दौरान डूबने से मौत प्रतीक हो रही है। फिलहाल प्रियाकुंड में मिले युवक के शव की पहचान नहीं हो पाई है। हम दोनों अलग अलग मामलों की जांच कर रह रहे हैं।

 ( युवराज डॉक्टर केशव आचार्य गोस्वामी कात्यान पचौरी के साथ कैमरा पर्सन सपना सौरि खास रिपोर्ट ) 

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!