औरया यातायात पुलिस प्रभारी द्वारा छात्र/ छात्राओं सड़क सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत चलाया गया जागरूकता अभियान छात्र /छात्राओं को किया गया जागरूक। ( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )

( यातायात पुलिस प्रभारी द्वारा छात्र/ छात्राओं सड़क सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत चलाया गया जागरूकता अभियान छात्र /छात्राओं को किया गया जागरूक )

उत्तर प्रदेश औरैया उ0प्र0 शासन की मंशा के अनुरूप प्रदेश के छात्र/छात्राओं को यातायात के बारे में युवाओं को जागरूक करने हेतु यह अभियान पुलिस व शिक्षा विभाग से सहयोग से कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिस क्रम में आज दिनांक 13.08.2024 को जनपद औरैया पुलिस द्वारा स्कूलों में जाकर मुख्य विषय सङक सुरक्षा , य़ातायात जागरूकता , यातायात संकेत , यातायात के दौरान करने एवं नही करने योग्य बाते, दुघटना एवं उनकी रोकथान के तरीके , दुर्घटना में नागरिक की भूमिका , दुर्घटना से सम्वन्धित महत्वपूर्ण सरकारी विभाग (पुलिस कन्ट्रोल रूम , फायर सर्विस एवंएम्बुलेंस आदि के बारे में गठित टीम द्वारा छात्र/छात्राओं को जागरूक किया गया साथ ही उन्हें पुलिस विभाग द्वारा जारी किये गये विभिन्न हेल्पलाइन नं0(1090,112,1098, यूपी फायर 100 आदि) से अवगत कराया गया एवं अन्य माध्यमों से बच्चों का मनोरंजन कराते हुए उन्हे गहनता पूर्वक आज के पाठ को समझाया गया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी बिधूना व प्रभारी यातायात व पुलिस/शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

 ( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!