औरया किसी जमाने में बिहड़ चंबल आतंक का बने पूर्व दस्यु सरगना अपने भाई के साथ कर सकते लोक जनशक्ति पार्टी की सदस्यता ग्रहण जाने इतिहास। ( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )

( किसी जमाने में बिहड़ चंबल आतंक का बने पूर्व दस्यु सरगना अपने भाई के साथ कर सकते लोक जनशक्ति पार्टी की सदस्यता ग्रहण जाने इतिहास )

उत्तर प्रदेश औरैया कभी बिहाड़ के आतंक का पर्याय बने दसु सरगना अरविंद गुर्जर एवं रामवीर गुर्जर मध्य प्रदेश सरकार के सामाने सर्त समर्पण किया था। जिसमें उनकी निम्न मांगे थी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने उनकी मांगों को स्वीकार कर लिया था इसी का नतीजा है कि आज अरविंद गुर्जर और रामवीर गुर्जर पर एक भी मुकदमा नहीं है और आज भी समाज सेवा का कार्य कर रहे हैं। जहां अरविंद सिंह ने बताया कि कोई बागी अपनी मर्जी से नहीं बनता मुझे मेरे परिवारीजनों को गुर्जर के द्वारा सताया गया ।और मेरे भाई की पकड़ कर ल गई, एवं मेरे घर वालों को बहुत ज्यादा परेशान किया तथा मेरी जमीनों पर कब्जा करना चाह। हद तो तब हो गई जब एक दिन रात को निर्भय गुर्जर पूरे गिरोह के साथ आकर हमारे घर पर धाबा बोल दिया जिस में मेरे परिजनों को मेरे बुजुर्ग मां-बाप मेरे घर की महिलाओं को सरेआम बेइज्जत किया गया उसी दिन से हम दोनों भाइयों ने कसम खाई और जंगल मे कूद पड़े एवं बंदूक उठाने पर मजबूर हो गया और फिर हम दोनों भाइयों ने एक ही मकसद बना लिया था की निर्भय गुर्जर का सफाया करना। इससे पहले मैं निर्भय गुर्जर को मारता लेकिन वह पहले ही मारा गया था। और मेरा समर्पण भी व कसम भी पूरी हो गई थी । जिस से हम दोनों भाईयों ने अपने गैंग के एमपी सरकार के सामने सरेंडर किया और अपनी कुछ शर्ते सामने रखी जो कि एमपी सरकार ने हमारी शर्तों को मान लिया। और फिर हम जेल में रहकर अपने ऊपर लगे हुए सारे केस खत्म कर लिए आज हम दोनों भाइयों पर एक भी केस नहीं है अरविंद सिंह ने बताया माननीय रामविलास पासवान तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री भारत सरकार श्री चिराग पासवान की नीतियों एवं कृतियां से प्रभावित होकर आशु भदोरिया के नेतृत्व में लोक जनशक्ति पार्टी में शामिल होने, घोषणा कर सकता हूं। जहां शीर्ष नेतृत्व के नेताओं के साथ लखनऊ जाकर दिनांक 21/08/2024 को सदस्यता ग्रहण कराई जाएगी।


 ( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!