अलवर राजगढ़ में रैणी उप खंड क्षेत्र में वैश्य सेवा समिति द्वारा आगमी रक्षा बंधन के शुभ अवसर 17 नन्हे मुन्ने बच्चों को रक्षा सूत्र बांधकर कप़ड़े व खिलौने आदि किए गए वितरण। ( अनिल गुप्ता की खास रिपोर्ट )

( रैणी उप खंड क्षेत्र में वैश्य सेवा समिति द्वारा आगमी रक्षा बंधन के शुभ अवसर 17 नन्हे मुन्ने बच्चों को रक्षा सूत्र बांधकर कप़ड़े व खिलौने आदि किए गए वितरण )
राजगढ़ अलवर जिले के रैणी उपखंड क्षेत्र के ग्राम गढ़ीसवाईराम में भाई बहन के अटूट प्रेम और विश्वास के बंधन पर्व पर नवाचार करते हुए बुद्धवार को राजगढ़ वैश्य महिला समित के तत्वावधान मे समिति की लगभग 11 महिला सदस्यो ने गढ़ीसवाईराम स्थित उत्कर्ष संस्थान मे पहुॅच कर सेरेब्रल पॉलिसी से ग्रसित तथा मूक बधिर लगभग सतरह बच्चो के हाथो मे रक्षा सूत्र बांध कर उन्हे कपड़े, खिलौने, बिस्किट,फल तथा मिठाईयां देकर उनके साथ खुशियां साझा की। इस दौरान महिलाओं ने 11 माह के नन्हे से बच्चे तित्रोक के भी राखी बांधी। इस खुशी के अवसर पर सभी बच्चो की माताएं भी मौजूद थी। सभी समिति की महिलाओं की व बच्चो की माताओं के चेहरे की खुशी नजर आई। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक आर.सी मीना,डा. स्वाति यादव,मीना खण्डेलवाल सहित अन्य महिलाएं
मौजूद थी।
( अनिल गुप्ता की खास रिपोर्ट )